Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Tamia Gram Panchayat employment assistant turns out to be accused, FIR registered
{"_id":"68cd40343475e9db5b087ccb","slug":"tamia-gram-panchayat-employment-assistant-turns-out-to-be-accused-fir-registered-on-zila-panchayat-ceos-complaint-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3422839-2025-09-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: ट्रांसफर रुकवाने के लिए प्रभारी मंत्री का फर्जी लेटर और साइन, रोजगार सहायक पर एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: ट्रांसफर रुकवाने के लिए प्रभारी मंत्री का फर्जी लेटर और साइन, रोजगार सहायक पर एफआईआर दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो Updated Fri, 19 Sep 2025 07:13 PM IST
Link Copied
छिंदवाड़ा जिले में फर्जीवाड़ों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला तामिया जनपद की ग्राम पंचायत तामिया से जुड़ा है, जहां पदस्थ रोजगार सहायक दिनेश साहू ने अपना ट्रांसफर रुकवाने के लिए प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के नाम से फर्जी लेटर और हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया। मामला सामने आने पर जिला पंचायत प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला पंचायत सीईओ ने तुरंत इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की, जिस पर FIR दर्ज कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक दिनेश साहू का स्थानांतरण आदेश जारी हुआ था। इस आदेश को निरस्त करने के लिए मंडल अध्यक्ष के लेटरहेड पर एक पत्र सामने आया, जिसमें प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के नाम से तबादला रोकने के निर्देश लिखे गए थे। पत्र देखने में बिलकुल असली लग रहा था, लेकिन जांच में सामने आया कि यह लेटर पूरी तरह फर्जी है और हस्ताक्षर भी जाली हैं।
मंत्री ने जताई नाराजगी
इसी बीच प्रभारी मंत्री राकेश सिंह छिंदवाड़ा प्रवास पर थे। शिकायत उनके संज्ञान में आई तो उन्होंने जब फर्जी हस्ताक्षर वाला पत्र देखा, तो कड़ी नाराजगी जताई। मंत्री ने अधिकारियों को साफ कहा कि इस तरह के फर्जीवाड़े बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस जांच में जुटी
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि जिला पंचायत से प्राप्त पत्र की जांच की जा रही है। प्रथमदृष्टया यह स्पष्ट हो चुका है कि रोजगार सहायक दिनेश साहू ने ही ट्रांसफर रोकने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कराए। पुलिस अब पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी है। जांच के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।