दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में बुधवार सुबह कक्षा पांचवीं की छात्रा के अपहरण का प्रयास किया गया। आरोपी छात्रा को जबरदस्ती कार में बैठाकर ले जा रहे थे। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर ब्लेड से हमला कर भाग निकले। घर पहुंचकर छात्रा ने परिजनों को जानकारी दी और शाम करीब पांच बजे घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, अभी ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार तेंदूखेड़ा में रहने वाली 11 वर्षीय छात्रा बुधवार सुबह 11 बजे निजी स्कूल में पढ़ाई के लिए निकली उसके बीच यह घटना हुई। छात्रा के पिता पटवारी हैं। उन्होंने बताया बेटी स्कूल का बैंग लेकर घर से निकली थी, लेकिन थोड़ी देर बाद रोती हुई वापस आ गई और उसने घटना की जानकारी दी और बताया नकाबपोश बदमाशों ने उसके अपहरण का प्रयास किया है। जो युवक साथ में ले जाने की बात कर रहे थे वह उसके बेग की कॉपियां ले गये है।
तेंदूखेड़ा पुलिस घटना के बाद सक्रिय हुई। घटना स्थल से लेकर आसपास लगे सभी कैमरों को खोजा , लेकिन कोई विशेष सुराग नहीं मिला। एक काले रंग की कार मिली जिस पर छात्रा संदेह जता रही है। कार के पीछे टायर लगा हुआ है और आगे नंबर प्लेट नहीं है।
यह कार तेंदूखेड़ा में सुबह 10.36 पर कैमरे में कैद हुई, लेकिन यह भी पूरी पुष्टि नहीं हो पा रही है कि यह वहीं कार है। अब हकीकत क्या है पुलिस खोजबीन में लगी है। क्योंकि किसी ने तो घटना देखी होती।
घटना सुनने के बाद पूरे नगर में सनसनी फैल गई है। लोगों का कहना है कि पुलिस को इस घटना की गंभीरता से जांच करनी चाहिए, यदि घटना सत्य है, तो यह बड़ा सवाल है। ग्यारह वर्ष की बच्ची जो कक्षा पांचवीं पढ़ती है उसके अपहरण का प्रयास किसने किया होगा।
ये भी पढ़ें- Panna News: पन्ना की धरती से निकला 15.34 कैरेट का जगमगाता हीरा, कीमत 60 लाख से ऊपर, साल की सबसे बड़ी खोज
बेटी के पिता ने बताया उनकी बेटी के हाथ में ब्लेड मारी गई है आरोपी स्कूली बैंग से कॉपी लेकर भागे है। तेंदूखेड़ा थाना के एएसआई गजराज सिंह ने बताया बच्ची अपने परिजनो के साथ थाने आई थी। जिसने घटना की जानकारी दी थी। पुलिस ने सभी कैमरे खोजे उन स्थल पर जाकर देखा जहां बच्ची घटना होने की पुष्टि कर रही है, लेकिन कोई विशेष सुराग नहीं मिला एक कार पर बच्ची संदेह जता रही है जो कैमरे में कैद हुई हैं मामले की जांच की जा रही है।