दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास एक होटल के पीछे वाली गली में सोमवार दोपहर एक 35 वर्ष युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना और गली के पीछे जाकर देखा तो युवक का शव पड़ा था। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। युवक की पहचान सागर जिले के लिधौरा खुर्द निवासी रोशन खान के रूप में हुई है। मृतक के जेब में आईडी प्रूफ मिला था, जिससे यह पहचान हो सकी। कोतवाली पुलिस ने सागर पुलिस से संपर्क किया है, ताकि परिजनों को जानकारी दी जा सके।
सीएसपी एचआर पांडे ने बताया कि खबर मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास एक होटल के पीछे गली में शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव की तलाशी ली तो मृतक के जेब में आईडी निकली, जिससे उसकी पहचान सागर जिला निवासी के रूप में हुई है। परिवार के लोगों से संपर्क किया जा रहा है। सीएसपी पांडे ने बताया कि मृतक के शरीर में कोई गंभीर चोट का निशान नहीं हैं। जो निशान है, उससे ऐसी संभावना है जैसे गिरने से चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद ही मौत का सही कारण सामने आ सकेगा। अभी तक यह जानकारी भी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि मृतक दमोह कब आया था, क्यों आया था और यहां एकांत गली में पीछे कैसे पहुंचा। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं ताकि मृतक से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने आ सके।
यह भी पढ़ें-
RTO का ताबड़तोड़ एक्शन, सड़कों पर मचा हड़कंप, कई बसें जब्त
बदबू आने पर लगी जानकारी
शव से बदबू आने पर लोगों को जानकारी लगी और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि रविवार को ही युवक की मौत हो गई होगी इसलिए शव से बदबू आ रही थी, लेकिन आखिर युवक यहां क्यों पहुंचा यह सबसे बड़ा सवाल है परिजनों के अनुसार 15 दिन से उनका कोई संपर्क नहीं हुआ था।