दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक स्थित खमरिया इस्लामपुरा गांव के शासकीय प्राथमिक स्कूल में दीवार पर लिखे एक धार्मिक स्लोगन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यहां दीवार ईद मुबारक लिखा है, जिसे फोटो से ढका गया था, लेकिन हिंदू संगठन को जानकारी लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। यह स्लोगन कई दिनों से लिखे होने की बात सामने आई है, लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों को लगी तो उन्होंने स्लोगन पर आपत्ति जताई है। इसके बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह स्लोगन कई दिनों से लिखा है, लेकिन किसी शिक्षक ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
विहिप के जिला उपाध्यक्ष बबलू राय ने बताया कि संगठन के विस्तार भ्रमण के दौरान वह स्कूल पहुंचे, तब उन्हें इस मामले की जानकारी मिली। स्कूल में ईद मुबारक का चार लाइन का स्लोगन लिखा था। इसे महापुरुषों की फोटो से ढका गया था। हिंदू संगठनों का आरोप है कि स्कूल की छत पर धार्मिक चिह्न भी बनाए गए हैं। स्कूल में वर्तमान शिक्षक चरणदास पटेल और एमएल अहिरवार ने स्पष्ट किया कि यह स्लोगन उनकी नियुक्ति से पहले से मौजूद थे। उन्हें यहां दो साल पहले पदस्थ किया गया है, जिस पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
ये भी पढ़ें-
करोड़ों खर्च फिर भी सर्वर ठप, लोक अदालत में बिल भरने आए लोग बेहाल, घंटों लगी रही कतारें
जांच के लिए बनी टीम
डीपीसी मुकेश द्विवेदी ने बताया कि शासकीय स्कूल का नाम पहले से इस्लामपुरा है, लेकिन स्कूल की दीवार पर लिखे धार्मिक स्लोगन हटा दिए गए है। मामले की जांच के लिए टीम भेजी गई है। जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। गांव की आबादी करीब दो हजार है, जिसमें 60-70 मुस्लिम परिवार रहते हैं। स्कूल की जमीन गांव के अठया परिवार ने दान में दी थी। वर्तमान में स्कूल में 20 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं।