दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र का एक सराफा व्यापारी सस्ते सोने के लालच में अपने साथ ठगी करा बैठा। जब तक उन्हें अपने साथ ठगी होने की भनक लगी आरोपी भाग निकले।व्यापारी ने बाद में पुलिस को मामले की जानकारी दी। शातिर सराफा व्यापारी के साथ पांच लाख की ठगी कर ले गए।
जानकारी के अनुसार उड़ीसा के घुमक्कड़ समुदाय के लोग सराफा दुकानदार पंकज सोनी को असली सोना दिखाकर, नकली सोने के टुकड़े थमाकर रफूचक्कर हो गए। मामला काफी दिन पुराना है। अब पीड़ित दुकानदार ने हटा थाना पुलिस को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित दुकानदार पंकज सोनी ने बताया कि पिछले महीने पांच जुलाई को कुछ लोग उनके संपर्क में आये, जिन्होंने बताया कि कुछ सोना उन्हें रेल की पटरी के पास पड़ा मिला है। वो इसे बेचना चाहते थे। हटा के नवोदय स्कूल के पास ठहरे हुए थे। आरोपियों ने असली सोना दिखाया, जिसे व्यापारी ने देखकर सौदा तय किया। करीब 800 ग्राम सोने की कीमत 20 लाख रुपये बताई गई, लेकिन व्यापारी ने कहा उसके पास अभी इतने पैसे नहीं हैं।
ये भी पढ़ें:
एमपी माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 आज कटनी में: सीएम बोले-निवेशकों को कराएंगे खनिज संपदा और नीतियों से अवगत
करीब 250 ग्राम सोना पांच लाख रुपये में खरीदने का सौदा तय होने के बाद ठगों ने दुकानदार को दमोह बुलाया और 12 जुलाई को ब्रिज पर पांच लाख रुपये लेकर फिर असली सोना दिखाया, लेकिन तभी सोना बदलकर नकली सोना थमा दिया।
ठगों ने दुकानदार को सोने जैसे दिखने वाले धातु के दाने थमा दिये। बाद में दुकानदार ने उसे जांचा तो वह सोना नहीं निकला। काफी खोजबीन तलाश के बाद जब व्यापारी को खानाबदोश जैसे दिखने वाले यह लोग नहीं मिले। तो वह कुछ समय शांत रहे। इसका कारण यह भी था कि आरोपियों ने बताया था यह सोना उन्हें रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है, इसलिए यह उनका तो नहीं है, लेकिन व्यापारी का पांच लाख रुपये का नुकसान भी हुआ था। शुक्रवार की रात वह हटा थाना पुलिस के पास पहुंचा और आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई। हटा थाना पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।