दमोह के देहात थाना क्षेत्र के सागर नाका चौकी अंतर्गत कोरासा गांव के पास मंगलवार देर रात श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो पलट गया। बताया जा रहा है कि बांदकपुर से लौट रहे श्रद्धालुओं के ऑटो पर कुछ बदमाशों ने डंडा मार दिया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में ऑटो सवार करीब 13 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को कलेक्टर के वाहन से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने इलाज शुरू किया। एक गंभीर घायल को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में पुलिस का कहना है कि ऑटो की किसी व्यक्ति से टक्कर हुई थी, लेकिन घायलों के बयान के आधार पर हमले की आशंका पर भी जांच की जा रही है।
सदगवा गांव निवासी ऑटो चालक दिनेश अहिरवार ने बताया कि मंगलवार को परिवार के 13 लोग जागेश्वरधाम बांदकपुर दर्शन के लिए गए थे। लौटते समय रास्ते में एक व्यक्ति ने उन्हें रोकने की कोशिश की। जब वे नहीं रुके तो कोरासा गांव के पास सड़क किनारे एक ढाबे से दो युवक निकले और ऑटो के कांच पर डंडा मार दिया। इससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।
घायल मीनू अहिरवार ने बताया कि सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। दो युवकों ने ऑटो पर हमला किया, जिससे छोटे बच्चों और महिलाओं सहित सभी घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- MP News: शहडोल में दो सगे भाईयों की हत्या के बाद मचा बवाल, परिजनों ने किया NH 43 पर चक्का जाम; इंसाफ की गुहार
घटना की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ. पहलाद पटेल के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने सभी घायलों का इलाज शुरू किया। एसडीएम आर.एल. बागरी, देहात थाना प्रभारी रचना मिश्रा और सीएसपी एच.आर. पांडे भी अस्पताल पहुंचे और घायलों से जानकारी ली।
सीएसपी पांडे ने बताया कि ऑटो की किसी व्यक्ति से टक्कर हुई है, जो गंभीर रूप से घायल है। वहीं, लोगों का कहना है कि यह हमला था। फिलहाल पुलिस दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है।