दमोह जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पठानी मोहल्ले में शुक्रवार रात मामूली विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना के विरोध में शनिवार को रैकवार समाज के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। मृतक के परिजनों और हिंदू संगठनों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की, साथ ही आरोपी द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की भी मांग रखी। अधिकारियों ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
मुर्गे को लेकर हुए विवाद में हत्या
मृतक राकेश रैकवार (40) के भाई बबलू रैकवार ने बताया कि शुक्रवार शाम चिकन खरीदते समय राकेश का आरोपी अकील के पिता से विवाद हुआ था। रात करीब 9 बजे राकेश अपनी मां को इलाज के लिए बाइक से लेकर जा रहा था, तभी अजमेरी गार्डन के पास अकील खान ने जानबूझकर उनकी बाइक में टक्कर मारी। बाइक से गिरने के बाद आरोपी ने कार से रिवर्स कर राकेश को कई बार कुचला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मां नन्ही बाई ने बताया कि वह बेटे के साथ इलाज के लिए निकली थीं। दुर्घटना के बाद अकील ने जानबूझकर बेटे को कुचला। वह मदद के लिए दूसरे बेटे को बुलाने गईं, लेकिन लौटने पर राकेश खून से लथपथ मृत पड़ा था और आरोपी भाग चुका था। पुलिस ने अकील खान के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मृतक का परिवार मछली पकड़ने का कार्य करता था। वहीं, आरोपी एक गैस एजेंसी में कार्यरत है।
ये भी पढ़ें:
वन्यजीवों के लिए स्वर्ग बन रहा गांधीसागर अभ्यारण्य, दुर्लभ वन्यजीव स्याहगोश कैमरे में हुआ कैद
हजारों लोगों का विरोध प्रदर्शन
शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव घर लाया गया। इसके बाद रैकवार समाज के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों ने भी प्रदर्शन में भाग लिया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सुजीत सिंह भदौरिया, सीएसपी एचआर पांडे, एसडीएम आरएल बागरी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। परिजनों को जल्द न्याय और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। प्रदर्शनकारियों की यह भी मांग थी कि आरोपी द्वारा मंदिर के पास किया गया अतिक्रमण हटाया जाए। अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई।
ये भी पढ़ें:
मानसून की बेरुखी, जुलाई में भी पड़ रही गर्मी, सावन के सेरों का शहरवासियों को बेसब्री से इंतजार