जबलपुर मार्ग पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास शनिवार दोपहर अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम के सामने एक दुकानदार ने रेडियम कटर से अपना हाथ काट लिया। यह देख प्रशासनिक अधिकारी हैरान रह गए और तुरंत घायल को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
घायल युवक की पहचान पलंदी चौराहा निवासी बिट्टू राज के रूप में हुई है, जो जबलपुर नाका पर महाकाल इलेक्ट्रिकल नाम से अपनी दुकान संचालित कर रहा था। बिट्टू ने बताया कि बीते दो वर्षों में प्रशासन ने तीन बार उसकी दुकान हटा दी है, जिससे वह आर्थिक संकट में आ गया है। उसने प्रशासन पर रोजगार छीनने का आरोप लगाते हुए कहा कि दुकान हटने के बाद उसके परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो जाएगी, जिसके कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
दमोह एसडीएम आर.एल. बागरी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने से पहले सभी दुकानदारों को पूर्व सूचना दी गई थी। उन्होंने कहा कि युवक अब सुरक्षित है और प्राथमिकता अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को पूरा करने की है। वहीं, कलेक्टर सुधीर कोचर ने कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता युवक के पूर्ण स्वास्थ्य लाभ को सुनिश्चित करना है।
व्यापारियों का विरोध
जहां एक ओर प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को आवश्यक बता रहा है, वहीं दूसरी ओर व्यापारियों का कहना है कि इससे उनकी आजीविका पर असर पड़ रहा है। जबलपुर नाका क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में गुमटियां रखकर व्यवसाय किया जा रहा है, जिससे कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। कुछ महीने पहले एक होटल में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई थी, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बढ़ गई थी। अब प्रशासन लगातार दो दिनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है, जिससे व्यापारियों में असंतोष व्याप्त है।