प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भोपाल के जंबूरी मैदान से दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने वर्चुअली दतिया एयरपोर्ट से खजुराहो के लिए उड़ान भरने वाली पहली कमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। फ्लाइट के पायलट बिपलब वेनर्जी थे। सबसे खास बात ये है कि फ्लाइट में सात महिलाएं सवार होकर रवाना हुईं। दतिया के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू भी शामिल हुए।
दतिया एयरपोर्ट की पहली उड़ान में सात महिलाओं को सफर करने का मौका मिला। ये सभी महिलाएं दतिया की रहने वाली हैं। इन महिलाओं में शंकुतला जाटव, रवीना बाल्मीक, किरण श्रीवास्तव, रामदेवी तिवारी, रीता यादव, सेवंती भगत और पार्वती कुशवाह थीं। सफर करने वाली शकुंतला जाटव ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे हम लोगों ने खजुराहो के लिए उड़ान भरी। इसके बाद एक बजे खजुराहो पहुंच गए। वहां रुकने के बाद वापस हम लोगों को दतिया लाया गया। दोनों जगहों पर हमारा सम्मान किया गया। सफर बहुत अच्छा रहा। दतिया में एयरपोर्ट शुरू होने से क्षेत्र का विकास होगा। साथ ही पीतांबरा पीठ आने-जाने वालों को फायदा होगा।
सोमवार से गुरुवार तक चलेगी फ्लाइट
-
भोपाल-दतिया: दोपहर 1:00 बजे उड़ान, 2:10 बजे आगमन
-
दतिया-खजुराहो: 2:35 बजे उड़ान, 3:15 बजे पहुंचेगी
-
खजुराहो-दतिया: 3:40 बजे उड़ान, 4:20 बजे आगमन
-
दतिया-भोपाल: 4:45 बजे उड़ान, 5:55 बजे पहुंचेगी
सबसे खास बात यह है कि एयरपोर्ट की शुरू होने से अब दतिया भोपाल और खजुराहो से सीधा जुड़ गया है। इससे यात्रा के साथ-साथ पर्यटन, व्यापार और धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें एयरलाइन फ्लाइट में शुरुआती चरण में 19 सिम मौजूद हैं और इसका अनुमानित किराया 1000 तक तय किया गया है। भोपाल-दतिया का हवाई सफर करीब एक घंटे 10 मिनट और दतिया-खजुराहो का सफर सिर्फ 40 मिनट में पूरा होगा। भोपाल में पीएम मोदी ने कहा कि आज मप्र के दतिया और सतना भी हवाई यात्रा के नेतृत्व से जुड़ गए हैं। अब मां पीतांबरा, मां शारदा देवी और पवित्र चित्रकूट के दर्शन करना और सुलभ हो जाएगा।