मध्यप्रदेश में विकास और सेवा के दो साल पूरे होने पर प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को धार जिला पंचायत सभागार में पत्रकारों से चर्चा की। इस अवसर पर धार विधायक नीना विक्रम वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। चर्चा के दौरान मंत्री ने सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों और भविष्य की दिशा पर विस्तार से अपनी बात रखी।
‘दो साल में बदला विकास का परिदृश्य’
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मात्र दो वर्षों में भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश का विकास परिदृश्य पूरी तरह बदल दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धार में देश के पहले पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क के भूमिपूजन को जिले के लिए गौरव का क्षण बताया। उनके अनुसार लगभग 2000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह प्रोजेक्ट आगे चलकर 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को आकर्षित करेगा और करीब 50 हजार प्रत्यक्ष तथा डेढ़ लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करेगा।
शिक्षा, आवास और सामाजिक योजनाओं पर जोर
प्रभारी मंत्री ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत पीएम एक्सीलेंस कॉलेज और मेडिकल कॉलेजों की संख्या में वृद्धि की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत धार जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में आवास पूरे किए गए हैं। इसके साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों का उन्नयन कर उन्हें अधिक सक्षम बनाया गया है, ताकि महिलाओं और बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
‘धारेश्वर लोक से धार्मिक पर्यटन की उम्मीद’
कैलाश विजयवर्गीय ने धार के प्रसिद्ध धारेश्वर मंदिर परिसर में प्रस्तावित धारेश्वर लोक परियोजना का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से धार जिले में धार्मिक पर्यटन को नई पहचान मिलेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार तथा आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- MP: होटल में मुस्लिम डॉक्टर और हिंदू महिला के ठहरने पर मचा बवाल, पत्नी की ID का किया था इस्तेमाल; मामला दर्ज
सुरक्षा बढ़ाने और राजनीतिक अटकलों पर बयान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर अचानक सुरक्षा बढ़ाए जाने और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चल रही अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सरकार के बड़े, सक्रिय और मजबूत नेता हैं। सरकार ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और इसे मजबूत किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि यदि लोग ऐसा मानते हैं तो मानने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन जब तक आधिकारिक घोषणा नहीं होती, तब तक इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।