{"_id":"696a46d9679e055cfb0cad55","slug":"new-twist-in-allegations-of-blackmailing-by-bjp-mla-kalu-singh-thakur-dhar-news-c-1-1-noi1504-3849059-2026-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dhar News: विधायक के ब्लैकमेलिंग मामले में नया मोड़, आरोपी महिला ने वीडियो जारी कर लगाए दुर्व्यवहार के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dhar News: विधायक के ब्लैकमेलिंग मामले में नया मोड़, आरोपी महिला ने वीडियो जारी कर लगाए दुर्व्यवहार के आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धार Published by: धार ब्यूरो Updated Fri, 16 Jan 2026 08:32 PM IST
Link Copied
धरमपुरी विधायक कालूसिंह ठाकुर द्वारा एक महिला पर लगाए गए ब्लैकमेलिंग के आरोपों के मामले में दो वीडियो सामने आने के बाद नया मोड़ आ गया है। आरोपी महिला दीपिका ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी कर विधायक के दावों को सिरे से खारिज करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला द्वारा से जारी किए गए इस वीडियो में दीपिका ने दावा किया कि विधायक कालूसिंह ठाकुर द्वारा लगाए गए फिरौती और ब्लैकमेलिंग के आरोप पूरी तरह झूठे हैं। वह और उसका पति कासिफ अली किसी फिरौती की मांग नहीं कर रहे थे। वह विधायक के पास किसी निजी समस्या की मदद के लिए भोपाल गई थी। पुलिस के सामने जो माफीनामा लिखवाया गया, वह पूरी तरह दबाव और प्रभाव का इस्तेमाल कर लिखवाया गया था।
यह था मामला
दरअसल विधायक कालुसिंह ठाकुर को ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया था। जिसमें विधायक ठाकुर ने कहा था कि उन्हें दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी मिली है, जिसके एवज में दो करोड़ रुपये मांगे गए हैं। विधायक ने इस बात की शिकायत कलेक्टर से लेकर एसपी को की किंतु कोई कार्रवाई नहीं होने पर नाराज व परेशान विधायक ने बुधवार दोपहर प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी साझा की थी।
हालांकि इसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन हरकत में आया और देर शाम धामनोद पुलिस ने बबिता पति महेश पाटीदार की रिपोर्ट पर आरोपी महिला दीपिका व सहयोगी कथित पति कासिफ खान पर ब्लैकमेलिंग और धमकाने को लेकर प्रकरण दर्ज किया। आज महिला ने दो वीडियो जारी कर पूरे मामले को उलट करते हुए विधायक कालूसिंह पर ही गंभीर आरोप लगा दिए।
महिला ने एक ऑडियो क्लिप भी सार्वजनिक की है। दीपिका का दावा है कि इस क्लिप में विधायक स्वयं उसे भोपाल बुला रहे हैं। वीडियो में महिला ने कहा कि विधायकजी खुद मुझे बता रहे थे कि बस से कैसे आना है और कहां उतरना है। वे खुद मुझे लेने भोपाल बस स्टैंड पहुंचे थे।
महिला ने विधायक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि भोपाल में उनके साथ गलत व्यवहार किया गया। विधायक ने मुझे और मेरे बच्चों को भद्दी-भद्दी गालियां दीं। उन्होंने मेरे पति को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया और आरोप लगाया कि मेरा पति हम दोनों को ब्लैकमेल कर रहा है। महिला ने यह भी दावा किया है कि विधायक के राजनीतिक रसूख के कारण स्थानीय पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की और उसके परिवार को भी उसके खिलाफ भड़का दिया गया।
गौरतलब है कि विधायक कालूसिंह ठाकुर की शिकायत पर धार जिले के धामनोद और धरमपुरी थानों में दीपिका और उसके पति कासिफ अली के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विधायक का आरोप था कि यह दंपति उन्हें हनीट्रैप या किसी अन्य माध्यम से फंसाकर मोटी रकम की मांग कर रहा था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।