डिंडोरी जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और कई सड़कों पर पानी भर जाने से ग्रामीण क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट गया है।
सबसे ज्यादा परेशानी विकासखंड करंजिया, शहपुरा और बजाग क्षेत्र के गांवों में देखने को मिल रही है, जहां छोटी-छोटी नदियां और नाले उफान पर आ गए हैं। ग्राम पंचायतों के अंदर से गुजरने वाले मार्ग पानी में डूब गए हैं, जिसके चलते लोग गांव से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। बारिश का पानी खेतों और घरों में भी घुसने लगा है, जिससे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें- शर्मनाक: सेवानिवृत्ति के पैसे नहीं दिए तो रिटायर्ड डीएसपी को पत्नी और बेटों ने रस्सी से बांधकर पीटा और घसीटा
नदी-नाले बने खतरा
पिछले 24 घंटों में जिले में औसतन 120 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इसके चलते शहपुरा क्षेत्र की गजरा और करंजिया क्षेत्र की गौंरा नदी उफान पर हैं। कई जगह पक्के पुल-पुलिया डूब गए हैं। बजाग ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांवों में लोग नाव या अस्थायी साधनों से ही आवा-जाही कर पा रहे हैं। प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से नदियों और नालों को पार न करने की अपील की है।
फसलें और मवेशी प्रभावित
लगातार बारिश का असर किसानों पर भी पड़ रहा है। धान और सोयाबीन जैसी प्रमुख फसलें पानी में डूब गई हैं। कई किसानों ने बताया कि खेतों में पानी भर जाने से फसलें खराब होने का खतरा बढ़ गया है। वहीं, मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर ले जाना ग्रामीणों के लिए चुनौती बन गया है।
ये भी पढ़ें- चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, दरिंदे को मौत की सजा; हैवानियत के बाद घोंटा था गला, DNA बना बड़ा सबूत
प्रशासन अलर्ट पर
जिले में स्थिति बिगड़ने के बाद प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों और ब्लॉक अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। राजस्व और आपदा प्रबंधन की टीमों को प्रभावित इलाकों में भेजा गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेडिकल टीम तैनात कर दी है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
ग्रामीणों में चिंता
लगातार बारिश और संपर्क मार्गों के कट जाने से ग्रामीणों में चिंता का माहौल है। राशन, दवाइयों और दूध जैसी जरूरी चीजों की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। लोग प्रशासन से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि जिले में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में प्रशासन और आमजन दोनों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।