राजस्थान के हाड़ौती में लगातार हो रही जोरदार बारिश के बीच कोटा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। जहां पर तेज बारिश से मकान ढह गया। हादसे में घर में सो रही महिला की मौत हो गई। वहीं, मृतका का पति गंभीर घायल हो गया। जिसको कोटा अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है। ये हादसा ग्रामीण क्षेत्र के सुल्तानपुर इलाके में देर रात उस समय सामने आया जब दंपत्ति घर में सो रहे थे। इसी दौरान छत की पट्टी टूटकर दोनों पर गिर गई। वहीं हादसे के बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
छत की पट्टियां टूटकर कमरे में सो रहे यास्मीन और जावेद पर गिर गईं
जानकारी में सामने आया है कि मजीद अपने एक मंजिला मकान में पत्नी शकीला बानो, बेटे जावेद, बहू यास्मीन और 2 साल की पोती के साथ सो रहे थे। हादसे के पहले जावेद और यास्मीन एक कमरे में थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। मजीद के छोटे भाई मुजफ्फर ने बताया कि मकान के पीछे एक खाली प्लॉट है, जिसमें बारिश का पानी जमा हो गया था। इसी कारण मकान के पीछे की दीवार गिर गई और पक्के मकान की छत की पट्टियां टूटकर कमरे में सो रहे यास्मीन और जावेद पर गिर गईं।
हादसे के बाद मोहल्ले के लोगों ने मकान में मौजूद सदस्यों को बाहर निकाला और सुल्तानपुर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने यास्मीन और जावेद की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कोटा रेफर कर दिया। गंभीर अवस्था में जावेद को कोटा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान यास्मीन की मौत हो गई। मकान ढहने से यास्मीन (28) की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Flood: बारिश से तहाबी-कोटा और बूंदी में 24 अगस्त की RSCIT परीक्षा रद्द, 2 जिलों आज भी रेड अलर्ट
लंबे समय से पानी यहां भरा हुआ था
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां पर ये हादसा हुआ है। उस मकान के पीछे ही खाली प्लॉट और नगर पालिका की जगह है, जहां बॉस कॉलोनी का पानी जमा होता है और ड्रेन के माध्यम से निकलता है। पानी का निकास सही न होने के कारण लंबे समय से यहां पानी भरा हुआ था और बीते 48 घंटो में हुई जोरदार बारिश के बाद यहां पर जलभराव ज्यादा हो गया। पानी खाली करने के लिए लिखित शिकायत कई बार नगरवासियों ने पालिका में दी थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इसी लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ और एक महिला की जान चली गई। बता दें कि पिछले 2 दिनों से हो रही तेज बारिश ने पूरे जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है और क्षेत्र में कई कच्चे-पक्के मकान धराशायी हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- jaipur heavy rainfall: जयपुर में साढ़े तीन इंच से ज्यादा बारिश, देर रात से शुरू हुई झमाझम सुबह तक जारी