सड़क की मांग को लेकर वर्षों से संघर्ष कर रहे डिंडोरी जिले के बड़े सुबखार गांव के ग्रामीणों का सब्र आखिरकार टूट गया। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने डिंडोरी-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। गांव तक पक्की सड़क नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने चक्काजाम कर प्रशासन के प्रति गहरा रोष जताया।
बड़े सुबखार ग्राम पंचायत के उपसरपंच गोपालदास बघेल ने बताया कि गांव से मुख्य सड़क तक कोई पक्का रास्ता नहीं है। बीते 50 वर्षों से ग्रामीण मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए कच्चे रास्ते और मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों ने कई बार जिला प्रशासन को आवेदन सौंपा और ज्ञापन दिए, लेकिन अब तक न तो सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिली और न ही खसरे में सड़क का नक्शा स्वीकृत किया गया।
ये भी पढ़ें-सड़क पर संबंध, जेल में नेताजी, ब्लैकमेल-वायरल वीडियो से लेकर गिरफ्तारी तक की कहानी; वो आठ मिनट पड़े भारी
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में स्थिति और भी बदतर हो जाती है। कीचड़ और पानी से लबालब रास्तों से बच्चों को स्कूल जाना और मरीजों को अस्पताल ले जाना बेहद कठिन हो जाता है। कई बार गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल न पहुंचा पाने के कारण जान जोखिम में पड़ चुकी है। गांव के बुजुर्ग और महिलाएं भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहीं। उन्होंने कहा कि अब उन्हें सिर्फ आश्वासन नहीं, बल्कि पक्की सड़क चाहिए। ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि जब तक प्रशासन सड़क निर्माण की स्पष्ट घोषणा नहीं करता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें-महिला से रातभर दरिंदगी, आंतें बाहर आईं, बच्चेदानी फटी, परिजन घर लाए पर नहीं बुलाई पुलिस; पूरी कहानी
इस चक्काजाम के चलते डिंडोरी-जबलपुर हाईवे पर कई घंटों तक वाहन फंसे रहे। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और कई स्कूल बसें व एंबुलेंस भी रास्ते में अटक गईं। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अडिग रहे। ग्रामीणों की यह नाराजगी अब धीरे-धीरे उग्र रूप लेती जा रही है। यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे और इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
Next Article
Followed