ग्वालियर शहर के लक्ष्मीपुरम इलाके में बीती रात प्रॉपर्टी डीलर रामरूप तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात में शामिल एक आरोपी गौरव तोमर की पुलिस से शुक्रवार तड़के 5 बजे शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम के पास मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गौरव के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने गौरव की निशानदेही पर उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी हिमेश शर्मा अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
ये भी पढ़ें:
जीजा बना 'जल्लाद', पति से अलग रह रही साली का उजाड़ा परिवार; बच्चों की हत्या की खौफनाक कहानी
हत्या के बाद पुलिस की घेराबंदी
जानकारी के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर रामरूप तोमर की हत्या में गौरव तोमर, हिमेश शर्मा सहित चार आरोपी शामिल थे। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने रात में ही घेराबंदी शुरू कर दी थी। तड़के करीब 5 बजे शंकरपुर स्टेडियम के पास पुलिस पार्टी से मुठभेड़ हो गई, जिसमें गौरव को गोली लगी।
ये भी पढ़ें:
एकतरफा प्यार में जीजा बना 'जल्लाद', साली का उजाड़ा परिवार; बच्चों की हत्या की खौफनाक कहानी
कुख्यात अपराधी है गौरव तोमर
पुलिस अधीक्षक (एसपी) के अनुसार, गौरव तोमर रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता है, लेकिन वह कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ ग्वालियर और मुरैना के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। इसके अलावा, दिल्ली में भी आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है। गौरव और उसके दो साथियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस मुख्य आरोपी हिमेश शर्मा की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा। पूरे मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है।