तीन दिन पहले ग्वालियर में शराब कारोबारी के मुनीम से कट्टे की नोक पर हुई लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 लाख रुपये नकद और एक ब्रेजा कार बरामद की है। लूट में शामिल एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, शराब कारोबारी विनोद शिवहरे के मुनीम आसाराम कुशवाहा से लूट की साजिश, कारोबारी की दुकान के पूर्व मैनेजर शिवम कुशवाहा ने अपने साथियों के साथ मिलकर रची थी। शिवम को करीब चार महीने पहले नौकरी से निकाल दिया गया था। घटना को अंजाम देने में दीपक कुशवाहा, विकास गुर्जर और विजय कंसाना शामिल थे, जबकि वारदात के बाद राहुल गुर्जर अपनी कार से बदमाशों को लेने पहुंचा।
पढ़ें: बैतूल में पेड़ों को राखी बांधकर मनाया गया रक्षाबंधन, 79 फीट लंबी राखी लेकर निकली शोभायात्रा
वारदात के मुख्य आरोपी विशाल गुर्जर अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए घटनास्थल से लेकर नूराबाद तक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस ऑपरेशन में पुलिस की 80 सदस्यीय टीम लगी थी। वारदात से दो दिन पहले बदमाशों ने मौके की रेकी भी की थी।
गौरतलब है कि बीते बुधवार को कोटेश्वर रोड स्थित चामुंडा देवी मंदिर के पास बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने मुनीम से 32 लाख 63 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया था। मुनीम यह राशि बैंक में जमा कराने जा रहे थे। सूचना पर एसएसपी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें लूट की घटना कैद हो गई।आरोपियों की बाइक मुरैना के रजिस्ट्रेशन नंबर की पाई गई, जो बाद में ग्वालियर-मुरैना रोड पर जलालपुर के पास एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी मिली थी।