{"_id":"67ebf2bc8d612568ca03873b","slug":"20-out-of-28-workers-from-mp-died-in-gujarat-firecracker-factory-blast-harda-news-c-1-1-noi1224-2787803-2025-04-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Banaskantha Firecracker Factory Fire: हरदा जिले के भी 10 मजदूरों की मौत, मध्यप्रदेश के कुल 20 मजदूर मरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banaskantha Firecracker Factory Fire: हरदा जिले के भी 10 मजदूरों की मौत, मध्यप्रदेश के कुल 20 मजदूर मरे
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा Published by: हरदा ब्यूरो Updated Tue, 01 Apr 2025 09:30 PM IST
Link Copied
गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में एक के बाद एक कई धमाके और आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मध्यप्रदेश के अब तक 28 लोग हादसे के शिकार बताए जा रहे हैं। इन मरने वालों में से अब तक जिन शवों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, उनमें से 20 मजदूर मध्यप्रदेश के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिनकी मौत हो चुकी है। साथ ही इनमें से एक गंभीर घायल है।
गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख तथा घायल श्रमिकों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
हमारे कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान सहित पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों को समन्वय हेतु दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है।… https://t.co/Rlzm5PG1q1
बता दें कि इनमें से भी अब तक 17 हरदा जिले के हंडिया क्षेत्र के मजदूर गुमशुदा थे, जिनमें से नौ की मौत की पुख्ता जानकारी सामने आ रही है। वहीं, देवास जिले के खातेगांव के संभलपुर के 11 मजदूर गुमशुदा थे, जिनमें से अब तक 10 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। इस तरह कुल 28 मजदूरों में से 19 मजदूरों की मौत की फिलहाल पुष्टि होने की बात सामने आ रही है। हालांकि, अब तक इन मृतकों के पुख्ता नाम सामने नहीं आए हैं। लेकिन दोनों ही जिलों में इन मजदूरों के शवों को वापस लाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है तो वहीं मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन की टीम के साथ गुजरात के लिए रवाना कर दिया गया है। जिला प्रशासन की स्कीम में डीएसपी अपर कलेक्टर के साथ ही दो नया तहसीलदार शामिल हैं। वहीं मिली जानकारी के अनुसार गुजरात सरकार के द्वारा भी मृतकों के शवों को एंबुलेंस के द्वारा उनके गृह क्षेत्र पहुंचाने के लिए व्यवस्था की जा रही है।
हरदा से इन मजदूरों की गुमशुदगी की बात आई सामने
हरदा जिले के हंडिया क्षेत्र के जिन मजदूरों के नाम अब तक सामने आए हैं, उनमें राकेश भाई पिता सत्यनारायण नायक, सुरेश भाई पिता अमर सिंह नायक, डाली बेन पति राकेश भाई नायक, किरण बेन पिता राकेश भाई नायक, लखन पिता गंगाराम नायक की बड़ी बहन, विजय भाई नायक, विष्णु भाई नायक, लखन भाई गंगाराम नायक, धनराज संतोष नायक, लखन भाई गंगाराम नायक की पत्नी, मां, बड़ी एवं छोटी बहन एवं भाई, मेहुल शंकर भाई लोहार, गुड्डी बाई पिता अमर सिंह नायक हैं। हालांकि ये नाम अभी प्रारंभिक तौर पर सामने आए हैं, जिनकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है> इन्हें अधिकारियों के द्वारा मौके पर जाकर परिजनों से पूछताछ कर जांचा जा रहा है।
परिजन बोले अभी मिली सूचना, गए थे 15 लोग
वहीं, मृतकों के परिजनों में से एक बुजुर्ग राधेश्याम ने बताया कि उनके क्षेत्र से 15 लोग पटाखा फैक्ट्री में काम करने गए हुए थे। जो कि गुजरात में थी और यह सभी लोग बीती अमावस्या को ही यहां से रवाना हुए थे। आज अचानक उनको यह खबर मिली है कि वे सब लापता हैं। वहां पर उनमें से किसी का भी पता नहीं चल रहा है और हमको भी अभी यही सूचना मिली कि वहां पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। इसमें यहां के कुछ लोग घायल हैं और कुछ लोग मर गए हैं। जो लोग गायब हुए हैं, उनमें से मेरी एक लड़की और उसके दो लड़के संजय और धनराज शामिल हैं।
अब तक नौ लोगों की जानकारी हुई पुख्ता
इधर, पीड़ित परिवारों से जानकारी लेने और उनकी मदद करने मौके पर पहुंचे ट्रैफिक थाना टीआई संदीप सुनेश ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गुजरात में कहीं पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है। जहां हरदा के हड्डियां क्षेत्र के कुछ मजदूर काम करने गए थे। उन्हीं की शिनाख्त करने हम यहां पहुंचे हैं और अभी जांच जारी है। हम लोग जानकारी जुटा रहे हैं। हम यहां उन मजदूरों के परिजनों से बात कर रहे हैं और हमारे पास प्रशासन से जो लिस्ट आई है, उन मजदूरों के नाम भी वेरीफाई कर रहे हैं। फिलहाल, कुछ भी पुख्ता जानकारी नहीं हो पा रही है। क्योंकि परिजनों से बात करने पर अलग-अलग जानकारी सामने आ रही है। हालांकि, अब तक नौ लोगों की जानकारी जो कि यहां से गए हुए थे और वहां गायब हैं यह सामने आई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।