हरदा जिले के अंतर्गत आने वाले खिरकिया ब्लॉक में सोमवार दोपहर प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने मंच से इशारों में जीतू पटवारी और कांग्रेस को जमकर लताड़ा। सीएम ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को इशारों में तिरछी दृष्टि वाला और टेढ़ा देखने वाला बताते हुए सही और सीधा देखने की सीख भी दे डाली।
दरअसल बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस मुखिया जीतू पटवारी ने प्रदेश में चलाई जा रही लाडली बहना योजना को लेकर बयान दिया था कि इस राशि से महिलाएं शराब पीती हैं। इसके बाद राजनीतिक हलकों में जमकर बवाल मचा था तो वहीं एक बार फिर से उसी बयान पर सीएम यादव ने इशारों-इशारों में जीतू पटवारी को आड़े हाथों लिया।
ये भी पढ़ें- इंदौर प्राणी संग्रहालय में शिमोगा से आईं चार जंगली भैंस, मुख्यमंत्री देखने पहुंचे नए मेहमानों को
मंच से सीएम ने अपने भाषण में कहा कि नालायक कुछ लोग हमारी माता बहनों का अपमान करते हैं। हम लाडली बहनाओं को पैसे देते हैं, उनकी जिंदगी बदलने में उनकी मदद करते हैं, लेकिन कुछ नालायक कहते हैं कि ये बहनें शराब पीती हैं, इन्हें पैसे नहीं देना चाहिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंच से ही सामने बैठी जनता से सवाल किया कि आप लोग ही बताओ कि, ऐसे लोगों को शर्म आना चाहिए कि नहीं आना चाहिए। जिस पर सारा सभा स्थल मुख्यमंत्री के समर्थन में गूंज उठा।
इस दौरान मंच से सीएम यादव ने कहा कि हमारी माता-बहनें अपने पूरे जीवनकाल के अंदर, अपने घर में सबको आनंद देने के लिए, अपने भाई, पिता और घर को बुजुर्ग सभी के लिए अपनी बची हुई थाली का खाना भी घर के लोगों को खिलाकर आनंद महसूस करती हैं। घर में से किसी एक को भी कष्ट हो तो ये अपनी कमाई और अपनी बचत का एक-एक पैसा जो बचाकर रखा था, वह भी ऐसे में जो भी व्यवस्था हो उसमें लगाकर खुशी महसूस करती हैं।
ये भी पढ़ें- क्रिप्टो करेंसी के झांसे में जमीनें बेचकर बर्बाद हुए लोग, पांच करोड़ से ज्यादा की ठगी
हरदा के खिरकिया में मंच से संबोधन में सीएम ने आगे कहा कि माता बहनें उल्टा काम नहीं करती हैं, लेकिन जिसकी दृष्टि टेढ़ी हो, वह टेढ़ा ही देखता है। यदि कोई तिरछा देखने वाला दुनिया को देखता है तो दुनिया उसे तिरछी दिखती है, लेकिन ऐसे लोगों को सीएम ने मंच से सलाह दी कि दुनिया तिरछी नहीं है, तू अपनी निगाह सही कर ले, तो दुनिया तुझे सही दिखने लग जाएगी, और यही संसार का नियम है।