जबलपुर जिले के गढ़ा थानांतर्गत एक महिला प्रोफेसर का शव खून से लतपथ हाल में घर में मिला। अविवाहित होने के कारण महिला प्रोफेसर घर में अकेली रहती थीं। पुलिस को सूचना मिलने पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला प्रोफेसर के संपर्क में आने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है।
ये भी पढ़ें:
बीएमएचआरसी को मिली राष्ट्रीय पहचान, रेडिएशन मात्रा की जांच करेगी यहां की लैब,देश से 6 संस्थानों का चयन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के अनुसार, होम साइंस महिला महाविद्यालय में प्रोफेसर पद पर कार्यरत प्रज्ञा अग्रवाल (55) अंबर बिहार कॉलोनी, गढ़ा थाना क्षेत्र में निवास करती थीं। वे अकेली रहती थीं जबकि उनका भाई भोपाल में रहता है। पुलिस को सुबह लगभग 11 बजे सूचना मिली कि उनका रक्तरंजित शव घर में पड़ा है। महिला की दाहिनी कलाई की नस कटी हुई थी और गले में भी कट के निशान थे, जिससे रक्तस्राव हो रहा था।
ये भी पढ़ें:
गर्भवती महिला लीला ने की सड़क की मांग, भाजपा सांसद बोले- तारीख बताओ... उठवा लेंगे; मंत्री भी यह कह गए
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही, उनके परिचितों और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक साक्ष्य भी एकत्र किए जा रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीएसपी गढ़ा आशीष जैन ने बताया कि महिला प्रोफेसर अविवाहित थीं और अकेले रहती थीं। रोज की तरह जब सुबह 10 बजे घरेलू सहायिका घर पहुंची, तो उसने प्रोफेसर का शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।