मध्यप्रदेश की कटनी पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के पांच सदस्यों को मुंबई से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 5 मोबाइल, 1 टैब, 1 लैपटॉप, 7 पासबुक, 3 एटीएम कार्ड सहित 2 रजिस्टर में लाखों रुपये का हिसाब-किताब जब्त किया गया है।
कटनी जिले के लोग देश-विदेश में बैठकर अवैध क्रिकेट सट्टे के कार्यों में शामिल हैं। कुछ दिन पूर्व माधवनगर पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ा था और इस बार कटनी सहित मुंबई से 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि 11 मई की शाम बस स्टैंड पुलिस ने आरोपी भरत मूलचंदानी को श्रीलंका और भारत वूमेन टीम के बीच चल रहे मैच में HUNTEREXEH ऐप के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलते हुए पकड़ा था।
ये भी पढ़ें:
सीबीआई कोर्ट ने 10 दोषियों को सुनाई 3 साल की कैद, 16 हजार जुर्माना भी लगाया
पुलिस पूछताछ में आरोपी भरत ने बताया कि उसे मुंबई में बैठे भगवान उर्फ हरीश पृथ्यानी द्वारा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे की आईडी उपलब्ध करवाई गई थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने कोतवाली पुलिस, साइबर सेल सहित 5 पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाकर मुंबई भेजी। वहां मुंबई के राबोड़ी के पॉश इलाके में एक किराए के फ्लैट में दबिश देते हुए 5 आरोपियों को क्रिकेट सट्टे का संचालन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें:
डेढ़ माह पहले स्वच्छता सर्वेक्षण, नहीं आए परिणाम, आठवीं बार इंदौर नबंर वन रहेगा या नहीं?
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के मुताबिक, पकड़े गए 3 आरोपी कटनी जिले के, 1 शहडोल और 1 नरसिंहपुर का निवासी है। इनके कब्जे से 5 मोबाइल, 1 टैब, 1 लैपटॉप, 7 बैंक पासबुक, 3 एटीएम कार्ड सहित 2 रजिस्टरों में 20 लाख रुपये का लेखा-जोखा जब्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक, कटनी के भरत मूलचंदानी के पकड़े जाने के बाद मुंबई से भगवान उर्फ हरीश पृथ्यानी, लक्की वाधवानी, मनीष साहू, प्रियांशु जायसवाल, रवि वाधवानी को गिरफ्तार कर कटनी लाया गया है। इन पर धारा 4 क सट्टा एक्ट, 49 BNS के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।