मध्यप्रदेश के कटनी जिले में लगातार 10 घंटे से हो रही बारिश ने शहर की रफ्तार रोक दी। सुबह से जारी तेज बारिश ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया। इससे शहर को साउथ स्टेशन से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग (मंगलनगर पुलिया) पानी से भर गया।
कमर तक भरे पानी ने राहगीरों को बेहाल कर दिया। लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करते नजर आए। इस दौरान एक शख्स बाइक समेत पानी के तेज बहाव में गिर पड़ा। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने समय रहते उसे पकड़कर बाहर निकाल लिया। वहीं, कई बाइक सवार अपनी बंद पड़ी गाड़ियां घसीटते हुए पुलिया पार करते दिखे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलनगर पुलिया हर साल बारिश में डूब जाती है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। लोगों की मांग है कि यहां जल्द से जल्द फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए, जिससे हर बार पानी भरने की समस्या से छुटकारा मिल सके।
राहगीर राजकुमार ने बताया कि पुलिस में हमेशा पानी भर जाता है। लोग हादसों का शिकार होते हैं, मगर प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता। तेज बारिश में जलभराव होने के बावजूद हमें आना-जाना पड़ता है। घर चलाना है, तो काम के लिए निकलना ही पड़ता है। कटनी की बारिश ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते शहरवासी हर साल जलभराव की मार झेलने को मजबूर हैं। स्थानीय रहवासी अनुज यादव बताते हैं, अगर फ्लाईओवर नहीं बना, तो हर साल हमें यही मुसीबत झेलनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें:
20 लाख में भगा पाए महज 150 चूहे; प्रबंधन के पास बहाने, नवजातों का हत्यारा कौन? चूहाकांड की कहानी
फिलहाल बारिश का सिलसिला रुक-रुककर अभी भी जारी है। शहर की कई निचली बस्तियों में पानी घुसने की शिकायतें भी सामने आई हैं। नगर निगम का दावा है कि नालों की सफाई कराई जाती है, लेकिन जमीनी हकीकत प्रशासन की तैयारी की पोल खोल रही है।
ये भी पढ़ें:
दोस्ती, झांसा, दुष्कर्म: युवती को मुंबई बुलाया, दो नाबालिगों ने किया रेप, पुलिस ने बचाया; लव जिहाद का प्रयास?