मध्य प्रदेश के बुरहानपुर नगर के बस स्टैंड पर मंगलवार शाम को एक गंभीर घटना घटी, जब एक महिला की नाबालिग बेटी के साथ बस में यात्रा के दौरान छेड़छाड़ की गई। इस घटना से आक्रोशित महिला ने आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह युवक महिला से हाथापाई कर मौके से फरार हो गया। इस संघर्ष के दौरान महिला के हाथ में चोट लगने के कारण उसकी चूड़ियां टूट गईं।
घटना से आहत महिला ने तुरंत बस को रोक दिया और मांग की कि जब तक आरोपी पकड़ा नहीं जाता, बस को आगे नहीं जाने दिया जाएगा। महिला ने महाराष्ट्र परिवहन की बस (क्रमांक MH 20 BL 3985) के सामने खड़े होकर पुलिस और अन्य लोगों से सहायता की गुहार लगाई। उसने कहा कि आज उसकी बेटी के साथ यह घटना घटी है, और कल किसी और की बेटी के साथ भी ऐसा हो सकता है।
पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी महिला ने अपनी मांग पर जोर देते हुए कहा कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, बस को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। करीब दो घंटे तक चले इस हंगामे के बाद ही बस को रवाना किया जा सका।
बस स्टैंड पर महिला ने मनचले को गिरफ्तार करने की मांग के साथ हंगामा किया।