मध्यप्रदेश के खंडवा नगर में मंगलवार को कांग्रेस नेताओं का अनोखा विरोध देखने को मिला। जब वे घुटनों के बल चलकर जनता की समस्या सुनाने जिला कलेक्टर के पास पहुंचे थे। बता दें कि इस समय शहर की लगभग आधी से अधिक जनता पीने के पानी के लिए परेशान है और ऐसे में जनता की इसी आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने घुटनों के बल चलकर कलेक्टर कार्यालय तक मार्च किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि या तो पूरे शहर में नलों में पानी नहीं आ रहा है और जहां आ रहा है, वहां भी गंदा और दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है। इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसके सबूत के तौर पर उन्होंने अपने साथ लाए गंदे पानी से भरी बोतलें और केन भी जिला कलेक्टर को दिखाया।
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे निगम में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मल्लू राठौर ने बताया कि खंडवा नगर की बहुप्रतीक्षित नर्मदा जल योजना, जिसकी लागत करीब 116 करोड़ रुपये थी, उसका अनुबंध विश्वा कंपनी को सौंपा गया था। इस अनुबंध के अंतर्गत खंडवा शहरवासियों को साफ एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना तय किया गया था। परंतु अत्यंत खेद की बात है कि इस योजना में भारी भ्रष्टाचार एवं तकनीकी लापरवाही के चलते अब तक लगभग 380 बार इस कम्पनी द्वारा बिछाई नर्मदा जल की पाइप लाइन फूट चुकी है। इस बार-बार हो रही पाइप लाइन की टूट-फूट से खंडवा की जनता पिछले 15 साल से शुद्ध जल की एक-एक बूंद के लिए तरस रही है, जिससे न केवल जनजीवन प्रभावित हुआ है, बल्कि जनस्वास्थ्य पर भी गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ है।
यह भी पढ़ें: पद्मश्री रामसहाय पांडे का निधन, अंतिम यात्रा में नर्तकियों ने किया राई नृत्य
जिला कलेक्टर ने दिया था FIR का आश्वासन
बता दें कि पाइप लाइन फूटने के चलते शहर में बार-बार पैदा हो रहे इस कृत्रिम जल संकट को देखते हुए हाल ही में जिला कलेक्टर ने नर्मदा पाइप लाइन में रिसाव या टूट-फूट होने पर विश्वा कंपनी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का कहा था। साथ ही कंपनी को ब्लैकलिस्टेड कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का भी कहा था। इस पर कांग्रेस पार्टी के पार्षदों ने कलेक्टर को उनका आश्वासन याद दिलाते हुए विश्वा कंपनी के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग भी की। उनका कहना था कि इस कार्रवाई से भविष्य में कोई भी कंपनी जनहित की योजनाओं में इस प्रकार की लापरवाही नहीं कर सकेगी।
यह भी पढ़ें: ग्वालियर में ROB पुल का वर्चुअल शुभांरभ, सीएम डॉ. मोहन यादव ने जनता को किया समर्पित
कलेक्टर बोले- अप्रैल अंत तक डलेगी नई पाइप लाइन
इधर, कांग्रेस नेताओं के इस विरोध पर जिला कलेक्टर ने बताया कि शहर के कुछ लोग अपने पार्षदों संग आए थे, जिनका कहना था कुछ जगहों पर पानी की टंकी नहीं भर रही है और कुछ जगह मटमैला पानी आ रहा है। हालांकि, नगर निगम से मालूम चला है कि अप्रैल के अंत तक नई पाइप लाइन डल जाएगी। साथ ही गंदे पानी के मामले में सैंपल लेकर जांच के आदेश दिए हैं, जिससे ये सभी समस्याएं हल हो जाएंगी।