Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
VIDEO : Wheat procurement started in Karnal's new grain market, MLA Jagmohan Anand inaugurated it
{"_id":"67f4ebb6cb741ad64f07f466","slug":"video-wheat-procurement-started-in-karnals-new-grain-market-mla-jagmohan-anand-inaugurated-it-2025-04-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : करनाल की नई अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू, विधायक जगमोहन आनंद ने किया शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : करनाल की नई अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू, विधायक जगमोहन आनंद ने किया शुभारंभ
करनाल की नई अनाज मंडी में सोमवार से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर विधायक जगमोहन आनंद और रेनू बाला गुप्ता ने मंडी में पहुंचकर विधिवत रूप से खरीद प्रक्रिया का शुभारंभ किया। आड़ती संगठन के सदस्यों ने फूलमालाओं से दोनों नेताओं का स्वागत किया।
विधायक जगमोहन आनंद ने सबसे पहले गेहूं की ढेरी पर मम्मी जाति (शुभ परंपरा अनुसार) अर्पित की और उस पर लड्डू चढ़ाकर खरीद कार्य की शुरुआत करवाई। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उन्हें सरकारी समर्थन मूल्य पर पूरी पारदर्शिता के साथ फसल का मूल्य मिलेगा।
“यदि मंडी में किसी किसान को कोई दिक्कत आती है, तो वह सीधे मुझसे आकर मिल सकता है,” – विधायक जगमोहन आनंद ने कहा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई अधिकारी किसानों को परेशान करता है, तो उसकी शिकायत सीधे उन्हें सौंपी जा सकती है, और कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मंडी में व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए प्रशासन को सख्त निर्देश देने की बात भी कही।
इसके साथ ही विधायक ने बताया कि आगामी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के दौरे पर आ रहे हैं और प्रदेश को दो बड़ी सौगातें देने वाले हैं। विधायक ने कहा कि ये दोनों प्रोजेक्ट हरियाणा के विकास की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होंगे।
मंडी में पहले दिन किसानों की अच्छी भागीदारी देखने को मिली और गेहूं खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू हुई। अधिकारियों की निगरानी में मंडी में तौल, भुगतान व अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।