प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा सीट से विधायक कुंवर विजय शाह एक बार फिर कांग्रेस के निशाने पर हैं। लाडली बहनों को लेकर उनके बयान का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस लगातार उन पर हमलावर है। मंगलवार को खंडवा के केवलाराम पेट्रोल पंप चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और एसडीएम के बीच धक्का मुक्की होने से मामला गर्मा गया।
दरअसल, जब पुतले का दहन किया जा रहा था, उसी समय यहां मौजूद एसडीम और पुलिस प्रशासन ने पुतले को जलने से रोका, जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए। कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने महिला नेत्रियों और स्थानीय प्रशासन के मौजूद अधिकारियों के बीच धक्का मुक्की होने लगी।
प्रदर्शन के मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी ने कहा कि सरकार ने लाडली बहना योजना शुरू की है और अब मुख्यमंत्री का अभिनंदन नहीं करने पर बहनों की जांच की बात कही जा रही है। यह भाजपा की महिलाओं के प्रति भावनाओं को दर्शाता है। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रचना तिवारी ने मंत्री शाह के बयान को गलत बताया और उनके इस्तीफे की मांग की है।
ये भी पढ़ें-
Who is Vijay Shah: सीएम की बहनों को धमकाने वाले मंत्री शाह का विवादों से पुराना नाता, इन बयानों ने कराई फजीहत
पानी चालू करते ही गरमाया माहौल
प्रदर्शन के दौरान तैनात एसडीम बजरंग बहादुर सिंह ने पुतले की आग बुझाने के लिए जैसे ही फायर फाइटर टीम से पानी चालू करने के लिए कहा तो माहौल गरमा गया। शहर अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी ने जाकर पाइप पकड़ लिया। इसके बाद धक्कामुक्की होने लगी। इस धक्कामुक्की में जहां कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी, महिला अध्यक्ष रचना तिवारी, नेता प्रतिपक्ष दीपक उर्फ मुल्लू राठौड़ सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता ठंडे पानी से भीग गए तो वहीं इस हंगामे के दौरान खंडवा सिटी मजिस्ट्रेट बजरंग सिंह बहादुर, कोतवाली थाना प्रभारी मनोज दवे सहित फायर स्टाफ और पुलिसकर्मी भी गीले हो गए।