मध्य प्रदेश की खंडवा पुलिस को नकली पुलिस बनकर लूट पाट करने वाले ईरानी गैंग को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इन लोगों ने बीते दिनों, दिनदहाड़े बीच बाजार में एक व्यापारी को अपना शिकार बनाया था, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान पुलिस में करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। तो वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए पदम नगर थाना पुलिस ने कई जिलों में उनकी तलाश की। इसके बाद अंत में मुखबिर से मिली सूचना पर करीब दो दिनों तक, नर्मदानगर में कंबल बेचने वालों का भेष बदलकर आरोपियों का सुराग लगाया और मौका मिलते ही दो आरोपियों को धर दबोचा। हालांकि इनका एक साथी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है। घटना के खुलासे पर पीड़ित व्यापारी की ओर से पुलिस को 51 हजार रु का इनाम देने की घोषणा की गई है। खंडवा एसपी की तरफ से भी पुलिस टीम के लिए 10 हजार रु के इनाम की घोषणा की गई थी।
ये भी पढ़ें- रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, जहां की थी पटवारी और ASI की हत्या, उसी जगह अब रेंजर को बेरहमी से पीटा
खंडवा के पदम नगर थाना अंतर्गत पड़ावा क्षेत्र में 12 नवंबर को नकली पुलिस बनकर एक व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात के मामले में दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। खंडवा एसपी मनोज राय के अनुसार पिछले माह कपड़ा व्यवसायी हसमत गुरबाणी के साथ फिल्मी स्टाइल में तीन युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। नकली पुलिस ऑफिसर बनकर उनसे लूटपाट की गई थी। इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, और रिमांड लेकर उनसे और भी वारदातों में शामिल होने की पूछताछ की जाएगी। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी, जिसमें करीब पांच से सात जिलों में तलाश और करीब 500 सीसीटीवी कैमरा की सतत निगरानी की गई, तब जाकर आरोपियों को नर्मदापुरम से गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि, आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने वेशभूषा बदलकर कंबल व्यापारी बनकर ठेले पर केबल भी बेचे। वहीं पकड़े गए आरोपी अयान और कासिम के खिलाफ पूर्व में इस तरह की वारदातों का अंजाम देने के कई मामले दर्ज पाए गए हैं। इसके बाद अब आशंका है कि अन्य जिलों की पुलिस भी खंडवा आकर आरोपियों से पूछताछ कर सकती है। इधर लूट के बाद आरोपीयों के पकड़े जाने पर कपड़ा व्यवसायी गणेश गुरबाणी ने पुलिस को 51 हजार रुपए के इनाम देने की घोषणा की है, साथ ही पुलिस प्रशासन और मीडिया का धन्यवाद कहा है। वहीं पुलिस दोनों आरोपीयों से यह जानने की कोशिश कर रही है कि इनके तार किसी अन्य ग्रुप से तो नहीं जुड़े हैं, जो इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं।