मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में बन रहे आचार्य शंकर संग्रहालय के अद्वैत लोक के निर्माण की बड़ी हुई लागत के बाद, सोमवार को इसके लिए 2424 करोड़ 369 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही जिले की मांधाता तहसील में व्यवहार न्यायाधीश न्यायालय के लिए सात पद स्वीकृत किये गए हैं, जिसकी जानकारी प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रि परिषद के बैठक के दौरान खण्डवा जिले के विकास हेतु ये निर्णय लिए गए हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक सोमवार को भोपाल के मंत्रालय में हुई। इस बैठक के दौरान मंत्रि-परिषद द्वारा खंडवा के ओंकारेश्वर में बन रहे आचार्य शंकर संग्रहालय अद्वैत लोक के निर्माण के लिए पुनरीक्षित स्वीकृति दी गई। मंत्रि-परिषद द्वारा ओंकारेश्वर में एकात्म धाम परियोजना के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों के लिए सूचकांक में छूट प्रदाय किये जाने एवं आचार्य शंकर संग्रहालय अद्वैत लोक के निर्माण के लिए पुनरीक्षित लागत 2424 करोड़ 369 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
बता दें कि प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर के जीवन और दर्शन पर आधारित शंकर संग्रहालय, अद्वैत लोक निर्माण, आचार्य शंकर अंतर्राष्ट्रीय वेदान्त संस्थान, अद्वैत निलयम आदि निर्माण कार्य करवाये जा रहे हैं। ये सभी निर्माण कार्य एमपीटीसी द्वारा किए जाएंगे। इसके लिए जून 2025 में 2195 करोड़ 54 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई थी। वहीं अब मंत्रि-परिषद ने पुनरीक्षित लागत 2424 करोड़ 369 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की।
ये भी पढ़ें- बुरहानपुर में डायरिया का प्रकोप, 200 से अधिक मरीज पहुंचे अस्पताल, दो की हुई मौत जांच में मिला बैक्टीरिया
यही नहीं, इसके अलावा मंत्रि-परिषद की बैठक के दौरान खण्डवा की मांधाता तहसील में व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्ठ खण्ड के न्यायालय के लिए व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्ठ खण्ड श्रेणी का एक नवीन पद तथा अमले अतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 6 पद, इस तरह कुल 7 नवीन पदों के सृजन एवं अनुमानित वित्तीय भार 52 लाख 76 हजार रुपये प्रतिवर्ष की स्वीकृति भी दी गई है।