{"_id":"6745decc80c1fadc230be7a7","slug":"khargone-nimars-famous-piran-peer-sheetla-mata-fair-started-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2356703-2024-11-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khargone News: निमाड़ में धार्मिक एकता के प्रतीक पिरान पीर शीतला माता मेले की शुरूआत, 118वें वर्ष में मचेगी धूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone News: निमाड़ में धार्मिक एकता के प्रतीक पिरान पीर शीतला माता मेले की शुरूआत, 118वें वर्ष में मचेगी धूम
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Tue, 26 Nov 2024 08:29 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के सनावद नगर में हर साल लगने वाले पिरान पीर शीतला माता के मेले का शुभारंभ बड़े ही विधि-विधान के साथ सम्पन्न कराया गया। आयोजन समिति के अनुसार, निमाड़ क्षेत्र में प्रसिद्ध इस मेले का यह 118वें वर्ष का आयोजन है। धार्मिक एकता और सद्भाव के परिचयाक इस मेले की शुरूआत करने के लिए सनावद नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद सहित नगर पालिका स्टॉफ ने सबसे पहले धूमधाम के साथ पिरान पीर दरगाह पर चादर और संदल पेश कर क्षेत्र में अमन चैन की दुआ की, जिसके बाद सभी ने शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना की और माता को चुनर चढ़ाई।
खरगोन के सनावद मेला ग्राउंड पर बीते 117 वर्षों से निरंतर लगते आ रहे मेले की शुरुआत हुई। निमाड़ के प्रसिद्ध एवं सांप्रदायिक एकता का प्रतीक माने जाने वाले इस पिरान पीर शीतला माता मेला के 118वें वर्ष का शुभारंभ स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में किया गया है। जो कि अब 31 दिसंबर तक इसी तरह चलता रहेगा। बता दें कि यहां नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में इस मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें मध्यप्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र के व्यापारी अपनी दुकान झूले और उससे जुड़े खेल तमाशे लेकर बड़ी संख्या में इस मेले में आते हैं। एक महीने तक चलने वाला मेला व्यापार की दृष्टि से भी अच्छा केंद्र रहता है। इस मेले की आकर्षण को बनाए रखने के लिए यहां सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम के साथ ही डेंग और जागरण भी होते हैं।
मेला रोड से बलकरों का आवागमन रहेगा बंद
वहीं, मेला आयोजन को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिरला ने बताया कि इस बार मेले का नक्शा परिवर्तन किया गया है। यहां आने वाले दुकानदारों को पर्याप्त जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। मेले में इस बार झूले वालों का स्थान बदला है। इसको लेकर सोमवार को ही पार्किंग का ठेका दिया गया है। जो कि दो लाख 70 हजार में गया है। यहां मेला प्रांगण में ही पार्किंग होगी और मुख्य द्वार पर लगने वाली दुकानों को इस बार व्यवस्थित मेले के अंदर जगह दी जाएगी। इस पूरी मेला अवधि तक पिरान पीर शीतला माता रोड से डंपर और बलकरों का आवागमन सुबह 8:00 बजे से रात 12:00 तक बंद रहेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।