देश भर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा देश व्यापी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा संगठन द्वारा जोर शोर से इसका प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। वहीं, मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में इस अभियान के दौरान एक बार फिर से नया विवाद देखने को मिल रहा है। दरअसल, भाजपा के इस अभियान को गति देने और आमजन को इससे जोड़ने के लिए लगाए गए प्रचार-प्रसार के होर्डिंग्स पर नगर के वार्ड क्रमांक 2 से ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी की महिला पार्षद अरुणा उपाध्याय का भी फोटो लगाया गया है। जिसके बाद उनकी पार्टी सहित पार्षद उपाध्याय ने इसे खुद की और पार्टी की छवि खराब करने वाला बताया है और कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर खरगोन एएसपी ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि नगर में इस अभियान के प्रचार प्रसार के पोस्टरों पर सप्ताह भर पहले भी विवाद हो चुका है।
दरअसल, खरगोन नगर में भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के प्रचार-प्रसार के होर्डिंग्स को लेकर नित नए विवाद सामने आ रहे हैं। गुरुवार को नगर के वार्ड क्रमांक 2 की एमआईएम पार्टी से पार्षद अरुणा उपाध्याय ने इस सदस्यता अभियान के प्रचार प्रसार के लिए लागए गए होर्डिंग्स पर उनका फोटो चस्पा करने पर आपत्ति दर्ज कराई। वहीं, भाजपा के पोस्टर पर एमआईएम पार्षद की फोटो देखकर शहरवासी उनकी पार्टी को भाजपा की बी टीम बताते हुए ओवैसी को भाजपा का एजेंट ही बता रहे हैं। इस सबके बाद पार्षद अरुणा ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग जाकर एएसपी से मुलाकात की और शिकायती आवेदन सौंपा है। जिसमें उन्होंने एएसपी से मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है। खरगोन एएसपी मनोहर सिंह बारिया ने कहा कि पार्षद का आवेदन मिला है, जिसमें बताया गया कि उनकी सहमति के बिना उनका फोटो पोस्टर पर लगा दिया गया। मामले की जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।
होर्डिंग्स पर एक सप्ताह में ही दूसरा विवाद
बीते सप्ताह ही भाजपा के एक राजनीतिक संगठन होने के बावजूद उसके इस सदस्यता अभियान के प्रचार के लिए नगर पालिका के द्वारा बतौर विनित लिखवाए गए बडे-बड़े होर्डिंग चस्पा कराने को लेकर यहां के कई पार्षदों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसके बाद उनमें बदलाव कर विनित नपाध्यक्ष कराया गया था। इसके एक सप्ताह बाद ही होर्डिंग्स को लेकर अब यह दूसरा विवाद सामने आया है।
भाजपा से हमारा कोई लेना-देना नहीं
शिकायत करने पहुंचे एमआईएम नेता यासिर पठान ने बताया कि भाजपा का जो सदस्यता अभियान चल रहा है उसमें नेताओं द्वारा शहर भर में जो होर्डिग लगाए गए हैं, उसमें हमारी एमआईएम की पार्षद अरुणा उपाध्याय का भी फोटो लगाया गया है। जिसे लेकर ना ही हमारी पार्षद से कोई अनुमति ली गई है और ना ही कोई बातचीत की गई। भाजपा से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हमारी पार्षद भाजपा से नहीं जुड़ी हैं। हमारी पार्टी की छवि खराब करने को लेकर हमने जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।
लोग कर रहे हैं तरह-तरह के सवाल
शिकायत करने पहुंची पार्षद अरुणा उपाध्याय ने बताया कि भाजपा के सदस्यता अभियान के पोस्टर पूरे शहर में लगाए गए हैं। जिसमें मेरी फोटो मेरी अनुमति के बगैर लगाई जा रही है। इससे मेरी और पार्टी की छवि खराब हो रही है। लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं कि क्या आपने भाजपा ज्वाइन कर ली है, जबकि मेरा उससे कोई नाता नहीं है। मैं आवेदन देकर उन लोगों पर कार्रवाई की मांग की है, जिन्होंने मेरी और पार्टी की छवि खराब की है।