मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब एक निजी यात्री बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। घायल की हालत गंभीर होने के कारण उसे इंदौर रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भयावह था कि बाइक बस के अगले हिस्से में फंस गई, जिससे युवक बस के चेचिस में फंस गया। इससे बस भी सड़क से उतर गई। हदासे में बस में सवार यात्री भी घबरा गए।
ये भी पढ़ें:
MP बोर्ड 12वीं की टॉपर बनीं सतना की प्रियल द्विवेदी, IAS बनकर करना चाहती हैं देश की सेवा
जानकारी के अनुसार, जैन कंपनी की यात्री बस (क्रमांक MP10 P 5155) इंदौर से खरगोन जा रही थी, उसकी सामने से आ रही बाइक (क्रमांक MP10 ZA 6488) से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दिलीप पिता भीम सिंह बामनिया, निवासी श्रीनगर छोटी, खरगोन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीयूष पिता ओमप्रकाश राठौर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही कसरावद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल एवं मृतक को अस्पताल पहुंचाया। दिलीप के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
पिछले साल के मुकाबले 10वीं के रिजल्ट में 18.12 फीसदी की वृद्धि, 12वीं में भी बढ़ोतरी; जानें
टला बड़ा हादसा
हादसे के बाद बाइक सवार बस में ही फंसे रह गए, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से उतरते हुए डगमगाने लगी। कुछ देर के लिए बस में बैठी सवारियों की जान हलक में अटक गई, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से बस पलटने से बच गई और सभी यात्री सुरक्षित रहे। घटना के बाद कसरावद थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात चालू करवाया।