देवास जिले के चापड़ा-कन्नौद रोड पर कलवार गांव के समीप दो बसों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17-18 यात्री घायल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें:
MP बोर्ड 12वीं की टॉपर बनीं सतना की प्रियल द्विवेदी, IAS बनकर करना चाहती हैं देश की सेवा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई यात्री बसों से बाहर जा गिरे। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। गंभीर रूप से घायल दो से तीन यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही कन्नौद पुलिस सहित आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने 108 एंबुलेंस और डायल 100 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें:
7 लाख 6 हजार छात्र-छात्राओं ने दी बोर्ड की परीक्षा, गार्गी-रिमझिम का जलवा; अंकुर भी छाए
एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि "कलवार घाट के पास दो बसों के बीच भिड़ंत हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों का कन्नौद और आसपास के अस्पतालों में उपचार जारी है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल भी तैनात किया।