पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट डाली जा रही है। पुलिस ऐसी विवादित पोस्ट से लोगों से बचने की अपील कर रही है। लेकिन फिर भी कुछ लोग आपत्तिजनक पोस्ट पर कमेंट्स करने के साथ ही इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं।
एक ऐसा ही मामला धार्मिक नगरी उज्जैन में देखने को मिला, जिसमें तोपखाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने बिना किसी सच्चाई का पता लगे एक रील शेयर कर दिया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया था। इस रील में एक और पहलगाम हमले का छाया चित्र था तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी को गद्दार बताया गया था। इस पोस्ट के शीर्षक में लिखा था नरेन्द्र मोदी गद्दार है...पहलगाम हमला BJP की साजिश...? इस पोस्ट के वायरल होते ही हिंदूवादी संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति देते और युवक के खिलाफ महाकाल थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। उसके बाद आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: कल इस वेबसाइट पर जारी होंगे एमपी बोर्ड के नतीजे; सबसे पहले देखने के लिए अभी करें पंजीकरण
मामले में महाकाल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला तब सामने आया जब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कपिल कसेरा और हिंदू जागरण मंच के संयोजक रितेश महेश्वरी ने फेसबुक पर नासिर अली सैय्यद नाम की आईडी से शेयर की गई एक रील देखी। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ पहलगाम हमले का दृश्य दिखाया गया और प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। दरअसल, इस रील में एक व्यक्ति माइक पर पीएम मोदी को गद्दार बताते हुए, हमले को बीजेपी की साजिश करार दे रहा है।
हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि इस वीडियो से न सिर्फ बीजेपी बल्कि प्रधानमंत्री की छवि धूमिल हुई है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ कंटेंट पोस्ट करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार व उसका मोबाइल जब्त कर आगे की जांच जारी है। आरोपी के खिलाफ IT एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने दिलाई गर्मी से राहत, आगामी दिनों में बरसात की संभावना
हिंदू जागरण मंच के संयोजक रितेश माहेश्वरी ने बताया कि जब से पहलगाम की घटना हुई है, तभी से ऐसी विवादित पोस्ट डाली जा रही है। उज्जैन में रहने वाले नासिर अली ने भी सरकार के विरोध में ऐसी ही पोस्ट शेयर की थी, जिसके बाद तत्काल महाकाल थाने में शिकायत की गई, जिस पर उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे लोग यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि कट्टरपंथी भारत में रह रहे हैं वह यह बताना चाहते हैं कि यह सब षड्यंत्र के तहत हुआ है न कि इसे कट्टरपंथी अंजाम दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी पोस्ट डाली जा रही है।
Next Article
Followed