Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain Controversial post went viral on social media FIR was filed when Hindu organizations objected
{"_id":"6818c3349476c030100e4ce3","slug":"controversial-post-viral-social-media-hindu-organizations-objected-and-fir-lodged-accused-went-jail-ujjain-news-c-1-1-noi1228-2911288-2025-05-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: सोशल मीडिया पर वायरल हुई विवादित पोस्ट, हिंदूवादी संगठनों की आपत्ति पर हुई FIR, आरोपी गया जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: सोशल मीडिया पर वायरल हुई विवादित पोस्ट, हिंदूवादी संगठनों की आपत्ति पर हुई FIR, आरोपी गया जेल
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Mon, 05 May 2025 08:02 PM IST
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट डाली जा रही है। पुलिस ऐसी विवादित पोस्ट से लोगों से बचने की अपील कर रही है। लेकिन फिर भी कुछ लोग आपत्तिजनक पोस्ट पर कमेंट्स करने के साथ ही इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं।
एक ऐसा ही मामला धार्मिक नगरी उज्जैन में देखने को मिला, जिसमें तोपखाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने बिना किसी सच्चाई का पता लगे एक रील शेयर कर दिया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया था। इस रील में एक और पहलगाम हमले का छाया चित्र था तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी को गद्दार बताया गया था। इस पोस्ट के शीर्षक में लिखा था नरेन्द्र मोदी गद्दार है...पहलगाम हमला BJP की साजिश...? इस पोस्ट के वायरल होते ही हिंदूवादी संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति देते और युवक के खिलाफ महाकाल थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। उसके बाद आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले में महाकाल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला तब सामने आया जब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कपिल कसेरा और हिंदू जागरण मंच के संयोजक रितेश महेश्वरी ने फेसबुक पर नासिर अली सैय्यद नाम की आईडी से शेयर की गई एक रील देखी। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ पहलगाम हमले का दृश्य दिखाया गया और प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। दरअसल, इस रील में एक व्यक्ति माइक पर पीएम मोदी को गद्दार बताते हुए, हमले को बीजेपी की साजिश करार दे रहा है।
हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि इस वीडियो से न सिर्फ बीजेपी बल्कि प्रधानमंत्री की छवि धूमिल हुई है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ कंटेंट पोस्ट करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार व उसका मोबाइल जब्त कर आगे की जांच जारी है। आरोपी के खिलाफ IT एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
हिंदू जागरण मंच के संयोजक रितेश माहेश्वरी ने बताया कि जब से पहलगाम की घटना हुई है, तभी से ऐसी विवादित पोस्ट डाली जा रही है। उज्जैन में रहने वाले नासिर अली ने भी सरकार के विरोध में ऐसी ही पोस्ट शेयर की थी, जिसके बाद तत्काल महाकाल थाने में शिकायत की गई, जिस पर उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे लोग यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि कट्टरपंथी भारत में रह रहे हैं वह यह बताना चाहते हैं कि यह सब षड्यंत्र के तहत हुआ है न कि इसे कट्टरपंथी अंजाम दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी पोस्ट डाली जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।