मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के भीकनगांव थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कोदला बेड़ी में एक विवाह समारोह की खुशियां अचानक से मातम में बदल गईं। यहां विवाह स्थल से कुछ ही कदमों की दूरी पर स्थित खंडवा-खरगोन राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक दर्दनाक हादसे में दूल्हे के नाना की मौत हो गई। उन्हें मार्ग से गुजर रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया था।
हादसा सोमवार सुबह उस समय हुआ, जब घर में सभी वैवाहिक तैयारियों में जुटे थे। इस दौरान बुजुर्ग सोमला बडोले की मौत की जानकारी लगते ही गांव वालों में आक्रोश भर गया। उन्होंने बुजुर्ग का शव राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। वे यहां तुरंत स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इस बीच करीब दो घंटे तक नेशनल हाइवे बंद रहा, जिसके बाद मौके पर पहुंचे भीकनगांव एसडीओपी राकेश आर्य और थाना प्रभारी गुलाब सिंह रावत सहित पुलिस बल ने स्थिति को संभाला। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया।
यह भी पढ़ें: तिरंगा झंडा लगाकर कर रहे थे प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप की तस्करी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुलाब सिंह रावत ने बताया कि यह क्षेत्र भीकनगांव थाना अंतर्गत आने वाला ग्राम कोडला बेड़ी है। यहां एक वाहन दुर्घटना में ट्रक चालक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी, जिसमें बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। इस बात से गांव वालों में काफी आक्रोश था। उनका कहना था कि इस गांव में आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं, जिसको लेकर उन्होंने पहले भी स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: शादी का वादा कर पांच साल तक करता रहा शोषण, गर्भवती होने पर छोड़ा, युवती ने दर्ज कराया केस
इस मांग को लेकर उन्होंने थाने पर आवेदन दिया है, जिसको लेकर उच्च अधिकारियों से संपर्क कर स्पीड ब्रेकर बनवाने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल के लिए व्यवस्था करते हुए यहां पर थाने से बेरीकेड बुलवाकर लगवाए गए हैं, जिन पर रिफ्लेक्टर के रूप में रेडियम की पट्टी भी लगाई गई है। इससे दुर्घटना होने का अंदेशा अब कम हो गया है। साथ ही मृतक को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है और यहां यातायात सुचारू रूप से चालू करवा दिया गया है।
Next Article
Followed