मुरैना में लाइट के लिए गोली चलने का मामला सामने आया है। कॉलोनी वासियों ने चंदा करके लगाए ट्रांसफॉर्मर से बिजली चोरी करने वाले होटल संचालक से शुक्रवार को कॉलोनीवासियों का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि कॉलोनी वासियों ने होटल संचालक की गाड़ी और होटल पर पथराव कर दिया। बचाव में होटल संचालक ने होटल की छत से हर्ष फायर कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें-
मेडिकल कॉलेज की मैस में लंच करने गया था ग्वालियर का छात्र, उसी समय गिरा प्लेन, मौके पर ही मौत
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 552 स्थित गौरवांश होटल की है। जहां होटल के पास द्वारिका धाम कॉलोनी के लोगों ने चंदा करके एक निजी ट्रांसफॉर्मर रखा था, जिस वजह से कॉलोनी की लाइट में कोई परेशानी ना आए। लंबे समय से जो कॉलोनी वासियों ने ट्रांसफार्मर चंदा करके रखा था, उसी में से गौरवंश होटल संचालक भी बिजली का अवैध रूप से उपयोग कर रहा था। जिस वजह से कॉलोनी के लोगों की लाइट का वोल्टेज फुल नहीं मिल रहा था। यही वजह है कि कॉलोनी के लोग इस भीषण गर्मी में परेशान हो रहे थे। वे पिछले एक हफ्ते से होटल संचालक से लगातार कह रहे थे कि आप अपनी लाइन को अलग कर लीजिए लिहाजा ट्रांसफार्मर कॉलोनी वासियों ने चंदा करके लगाया था। इसके बाद भी होटल संचालक ने लाइन अलग नहीं की। इसके बाद कॉलोनीवासी इस बात की शिकायत विद्युत विभाग में भी कर चुके थे, लेकिन होटल संचालक के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा था।
ये भी पढ़ें-
शताब्दी एक्सप्रेस पर दतिया और ग्वालियर में पथराव, पत्थर लगने से शीशे टूटे, दहशत में आए यात्री
यही वजह है कि शुक्रवार को कॉलोनीवासी एकत्रित हुए और होटल के पास होटल संचालक से बात करने पहुंच गए। कुछ ही देर बाद होटल संचालक और कॉलोनी वासियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। बात बढ़ी तो कॉलोनी वासियों ने होटल पर पथराव कर दिया। जिस वजह से होटल संचालक की गाड़ी और होटल के शीशे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद होटल पर मौजूद कुछ लोगों ने छत पर चढ़ कर फायरिंग कर दी। इस पथराव में तीन लोगों को चोट आई है, लेकिन गनीमत यह रही कि फायरिंग के दौरान गोली किसी व्यक्ति को नहीं लगी।