मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीएम ने प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही जनवरी में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन का आमंत्रण भी दिया। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने वाली है, जिसके लिए सीएम ने वर्चुअल उद्घाटन का आग्रह भी पीएम मोदी से किया गया।
Read More: MP News: शिवराज मिले प्रधानमंत्री से, बोले- जनवरी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करने इंदौर आएंगे मोदी
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर 25 दिसंबर को ग्वालियर का गौरव दिवस मनाया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग अंदाज देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रविवार रात गौरव दिवस के आयोजन में केंद्रीय मंत्री सिंधिया मंच पर जमकर झूमते नजर आये। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से इशारों में नाचने की बात भी कही, जिसके बाद लोग भी थिरकते दिखे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।
Read More: गौरव दिवस: ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अंदाज, पूर्व पीएम की जयंती पर फिल्मी गाने पर थिरके, वीडियो वायरल
पन्ना जिले में दो भाजपा नेत्रियां मंच पर ही भिड़ गई। बैठने के लिए कुर्सी की लड़ाई इतनी बढ़ी कि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रप्रभा तिवारी ने महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष नीलम चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। अब कांग्रेस इस मसले पर सवाल उठा रही है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जो कि 22 दिसंबर का बताया जा रहा है। दरअसल पन्ना जिले में वॉलीबॉल नेशनल चैम्पियनशिप चल रही थी। इस दौरान भाजपा के कई बड़े नेता और महिला नेत्रियां मंच पर मौजूद थीं। इस बीच भाजपा की दो महिला नेत्रियों के बीच थप्पड़बाजी हो गई।
Read More: Panna: भाजपा की महिला नेत्रियों के बीच कुर्सी को लेकर लड़ाई, एक ने दूसरी को जड़ा थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल
सिंगरौली जिले के ट्रामा सेंटर के बाहर एक व्यक्ति को बंधक बनाकर उसकी चप्पलों से पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मदन सिंह नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिस पर गुस्साए परिजनों ने वाहन मालिक को बांधकर उसकी पिटाई की। परिजनों ने आरोप लगाया कि लाला बैस ने उसके साथ मारपीट की गई है और उसके बाद उसकी मौत हुई है। इस पर गुस्साए परिजनों ने मदन सिंह की मौत के बाद ट्रामा सेंटर के बाहर लाला बैस को पकड़कर पहले उसे रेलिंग में बांध दिया, उसके बाद चप्पल और जूतों से मृतक की बहन, मां और भाई ने जमकर पिटाई कर दी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है।
Read More: MP News: युवक को बंधक बनाकर चप्पलों से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पिटाई का वीडियो, जानिए क्या है मामला
बाघों और वन्य प्राणियों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटक वन्य प्राणियों के दीदार के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच टाइगर रिजर्व की मशहूर बाघिन डॉटी के फीमेल शावक का रोमांचित कर देने वाला वीडियो सामने आया है । शावक अपनी मां के क्षेत्र में आराम के साथ जंगल में सैर कर रही है । पर्यटक भी बाघिन को देख खुश हो गए और वीडियो बनाया । बाघिन डॉटी की फीमेल शावक अपने क्षेत्र में कभी अपने मां के साथ तो कभी अकेले तो कभी तीनों बहनों के साथ जंगल में सैर करती दिखती है। पर्यटक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की मगधी जोन में सफारी में गए थे, इसी दौरान उन्हें झाड़ियों में बाघिन डॉटी की शावक आराम से घूमते हुए दिखाई दी।
Read More: Bandhavgarh Tiger Reserve: फिर नजर आया बाघिन डॉटी का शावक, पर्यटक हुए उत्साहित
देशभर में सर्दी का सितम जारी है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में लोग कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं और ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। पशु पक्षी और अन्य जीव भी ठंड से इन दिनों काफी परेशान हैं। हाल ही में जबलपुर में ठंड से बचने के लिए एक सांप अलाव के पास पहुंच गया, हालांकि सांप को अलाव के पास देखकर लोग दहशत में आ गए। हालांकि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और वह अपने रास्ते चला गया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें, कुछ वक्त पहले एक कोबरा सांप ठंड से बचने के लिए एक शख्स की रजाई में घुस गया था।
Read More: Jabalpur: ठंड से बचने अलाव के पास पहुंचा सांप तो डरकर भागे लोग, CCTV में कैद हुआ नजारा, देखें वायरल वीडियो