Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Narmadapuram News: Azad Samaj Party leader Damodar Yadav made controversial remarks about religious preachers.
{"_id":"697a9f85a21ce7ebc208e8e9","slug":"itarsi-mein-aajaad-samaaj-paartee-ke-sankalp-yaatra-banee-vivaad-kee-vajah-daamodar-yaadav-ke-kathaavaachakon-par-hamala-narmadapuram-news-c-1-1-noi1512-3891012-2026-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Narmadapuram News: आजाद समाज पार्टी की संकल्प यात्रा में विवाद, कथावाचकों को लेकर ये क्या बोल गए दामोदर यादव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narmadapuram News: आजाद समाज पार्टी की संकल्प यात्रा में विवाद, कथावाचकों को लेकर ये क्या बोल गए दामोदर यादव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नर्मदापुरम Published by: नर्मदापुरम ब्यूरो Updated Thu, 29 Jan 2026 08:31 AM IST
जिले के इटारसी में आज़ाद समाज पार्टी की संकल्प यात्रा उस वक्त सियासी तूफान में बदल गई, जब पार्टी नेता दामोदर यादव मंच से पूरी तरह आक्रामक हो गए। दामोदर यादव ने शंकराचार्य सहित कई चर्चित कथावाचकों पर सीधा हमला बोला और जगद्गुरु रामभद्राचार्य को लेकर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कथावाचकों को “डकैत” बताते हुए कहा कि ये लोग धर्म के नाम पर जनता की जेब काटने आए हैं। दामोदर यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री, देवकीनंदन ठाकुर, रामभद्राचार्य, प्रदीप मिश्रा और अनिरुद्धाचार्य को खुले मंच से खरी-खरी सुनाई।
भाषण के दौरान उनका गुस्सा साफ नजर आया और बयान लगातार तीखे होते चले गए। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार पर भी जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पाखंडियों के साथ सरकार की दुकान भी बंद की जाएगी। दरअसल दामोदर यादव ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना की मांग को लेकर संकल्प यात्रा पर निकले हैं, लेकिन इटारसी में दिया गया उनका भाषण अब सियासी और धार्मिक विवाद का केंद्र बन गया है।
मीडिया से बातचीत में दामोदर यादव ने आरोप लगाया कि देश की सत्ता बाबा साहेब के संविधान को खत्म करने के प्रयास में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि हमने तय कर लिया है कि न तो संविधान खत्म होने देंगे और न ही बाबा साहेब का अपमान सहेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले आठ महीनों से ग्वालियर हाईकोर्ट में बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की मांग की जा रही है, लेकिन वहां उनके पोस्टर तक जलाए जा रहे हैं। इसी के विरोध में संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। दामोदर यादव ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 14 मार्च तक अगर प्रतिमा स्थापित नहीं की गई, तो लाखों लोग खुद ग्वालियर पहुंचकर प्रतिमा स्थापित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश को आडंबर और पाखंड की भूमि नहीं बनने दिया जाएगा और कथावाचक अंधविश्वास फैलाकर लोगों को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य से दूर कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।