नर्मदापुरम जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है। जिससे कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले में 1 जून से 28 जुलाई 2025 तक कुल 761.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 551.5 मिलीमीटर वर्षा हुई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम के अनुसार, 26 जुलाई से 28 जुलाई के बीच जिले की तहसील नर्मदापुरम में 36.9 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 32.0 मिलीमीटर, इटारसी में 17.8 मिलीमीटर, माखननगर में 20.0 मिलीमीटर, सोहागपुर में 53.0 मिलीमीटर, पिपरिया में 8.6 मिलीमीटर, बनखेड़ी में 12.6 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 15.2 और डोलरिया में 23.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें:
13 महिलाओं को अगवा कर एंबुलेंस से UP जा रहे थे, पुलिस ने रोका रास्ता, बागेश्वरधाम से जुड़े तार; मामला क्या
तवा डैम से 1.24 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज
लगातार बारिश के चलते तवाडैम का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। वर्तमान में यह 1159 फीट तक पहुंच गया था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मंगलवार सुबह से 9 गेट 7 फीट की ऊंचाई तक खोलकर लगभग 1,24,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। तवा और नर्मदा नदी से लगे गांवों में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। लोगों को नदी के पास न जाने की हिदायत दी गई है। वहीं, कलेक्टर ने प्रशासनिक टीमों को सतर्क रहने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें:
सात पहाड़ और बारिश, 'चमत्कार' के ये 10 दिन, नागद्वारी गुफा पहुंचे पांच लाख भक्त; देखें तस्वीरें
कहां कितना जल स्तर?
सेठानी घाट का वर्तमान जलस्तर: 953.20 फीट (अधिकतम: 967.00 फीट)
तवा जलाशय: 1159.30 फीट (अधिकतम: 1166.00 फीट)
बरगी जलाशय: 420.05 मीटर (अधिकतम: 422.76 मीटर)
बारना जलाशय: 346.50 मीटर (अधिकतम: 348.55 मीटर)
ये भी पढ़ें:
दर्शन करके ही लौटूंगा, यह आस्था लिए कतारों में भक्त, पांच लाख ने नवाया शीश; तस्वीरें
स्कूलों में अवकाश घोषित
भारी बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर के आदेश पर जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है कि जब तक मौसम सामान्य नहीं होता, स्कूलों में आगामी आदेश तक छुट्टी रहेगी। यदि कोई स्कूल आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध कलेक्टर द्वारा कार्रवाई की जाएगी।