नरसिंहपुर के करेली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थार वाहन से अवैध रूप से परिवहन की जा रही देशी मसाला मदिरा की 396 लीटर मात्रा जब्त की है। कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गाडरवारा की ओर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब नरसिंहपुर की ओर लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीणा के निर्देशन में थाना प्रभारी करेली रत्नाकर हिनवे के नेतृत्व में टीम गठित कर नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी के दौरान ड्रीम लैंड सिटी के सामने मुख्य मार्ग पर एमपी 04 सीपी 9399 क्रमांक की थार कार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन से 44 पेटियों में भरी देशी मसाला मदिरा बरामद की गई। जब्त शराब में कुल 2,200 पाव, लगभग 396 लीटर शराब शामिल है।
ये भी पढ़ें- MP News: एमपी में आबकारी टीम पर हमला, शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त व कर्मचारी घायल; कानून का क्यों कम हो रहा डर?
पुलिस ने वाहन में सवार चालक सुरेंद्र लोधी (30 वर्ष), निवासी केरपानी थाना सुआतला एवं वर्तमान निवासी रेवानगर कॉलोनी नरसिंहपुर तथा सलीम खान (22 वर्ष), निवासी मुशरान वन नरसिंहपुर को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, घटना में शामिल तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया एवं एसडीओपी मनोज गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के विरुद्ध थाना करेली में अपराध क्रमांक 27/2026, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने जब्त थार वाहन एवं शराब को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।