{"_id":"693e6f4d5fa609e797092fb1","slug":"mp-news-bhopal-jabalpur-nh-becomes-the-country-s-unique-highway-a-smart-road-that-looks-like-a-red-carpet-2025-12-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: भोपाल–जबलपुर NH बना देश का अनोखा हाईवे, रेड कारपेट जैसी दिखने वाली स्मार्ट सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: भोपाल–जबलपुर NH बना देश का अनोखा हाईवे, रेड कारपेट जैसी दिखने वाली स्मार्ट सड़क
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Sun, 14 Dec 2025 01:33 PM IST
मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल से संस्कारधानी जबलपुर नेशनल हाईवे का एक हिस्सा इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है ....नरसिंहपुर से जबलपुर के बीच करीब दो किलोमीटर की फोर-लेन सड़क को एक अनोखी तकनीक से तैयार किया गया है…जो अब सुरक्षा और सुंदरता दोनों का प्रतीक बन चुकी है…
यह सड़क वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व की सीमा से होकर गुजरती है…जहां वन्य प्राणियों की मौजूदगी के कारण सड़क हादसों का खतरा लगातार बना रहता था…इसी खतरे को दूर करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यहां एक खास तकनीक अपनाई है…जिसे तकनीकी भाषा में कहा जाता है "टेबल टॉप रेड मार्किंग" इस तकनीक के तहत सड़क पर लाल रंग की उभरी हुई मार्किंग की गई है…जो वाहन गुजरने पर हल्का झटका देती है…और ड्राइवर की स्पीड अपने आप नियंत्रित हो जाती है…
यह पूरा क्षेत्र पहले एक बड़ा ब्लैक स्पॉट माना जाता था…राजमार्ग चौराहे से लेकर बेलखेड़ा तक कई हादसे सामने आए थे…अब इसी हिस्से को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के लिए करीब 12 किलोमीटर के डेंजर जोन में विशेष तकनीक का उपयोग किया गया है…जिसमें दो किलोमीटर के हिस्से में टेबल टॉप मार्किंग तकनीक अपनाई गई है…
इतना ही नहीं सड़क से गुजरने वाले लोगों ने तो इस रोड को रेड कारपेट का नाम भी दे दिया क्योंकि है इस सड़क से यात्रा जितना सुरक्षित है दिखने में भी उससे कहीं ज्यादा सुंदर है.
इसके साथ-साथ वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही के लिएइस प्रोजेक्ट में 25 अंडरपास (पुलिया) भी बनाए गए हैं…ताकि जंगली जानवर बिना खतरे के एक ओर से दूसरी ओर जा सकें…सिर्फ इतना ही नहीं…रात के समय होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क के दोनों किनारों पर 5 मिलीमीटर मोटी व्हाइट शोल्डर लाइन भी बनाई गई है…यह लाइन ड्राइवर को नींद आने या वाहन के किनारे खिसकने की स्थिति में तेज झटका देकर तुरंत सतर्क कर देती है…इस तकनीक का मकसद यात्रियों और वन्यजीवों दोनों का सफर सुरक्षित बनाना है…ताकि भविष्य में यह मार्ग कभी भी फिर से "ब्लैक स्पॉट" न बन पाए…
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।