नरसिंहपुर जिले के करेली नगर में ज्वेलरी शॉप में गैस कटर से शटर काटकर चोरी का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को करेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच स्पष्ट संदेश गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर 2025 की रात नरसिंहपुर जिले के करेली स्थित सोने-चांदी की दुकान में अज्ञात चोरों ने गैस कटर से शटर तोड़ने का प्रयास किया। दुकान में लगे इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा उपकरण सक्रिय होते ही दुकान संचालक सत्यम पाठक के मोबाइल पर अलर्ट पहुंचा। सूचना मिलते ही संचालक दुकान पर पहुंचे, तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद हुए, हालांकि मुंह पर कपड़ा होने के कारण पहचान में प्रारंभिक कठिनाई आई।
ये भी पढ़ें- What is the New Name of Multai?: मां ताप्ती की ऐतिहासिक धरती मुलताई अब ‘मूलतापी’ से पहचानी जाएगी, ये है वजह
पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा के निर्देशन में करेली थाना प्रभारी रत्नेश हिंगवे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी 19 से 20 वर्ष आयु के नवयुवक हैं, जो बड़ी चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त गैस कटर, एक ऑक्सीजन सिलेंडर, एक एलपीजी सिलेंडर, पीतल का नोजल, एक मोटरसाइकिल तथा एक थैला जब्त किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस संबंध में थाना करेली में अपराध क्रमांक 995/25 धारा 331(4), 62 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में अर्जुन ठाकुर उर्फ छोटू, पिता भैयाराम ठाकुर, (19), निवासी खौडिया मोहल्ला, आमगांव बड़ा, थाना करेली, रिजवान अली, पिता रियाज अली, उम्र 19 वर्ष, निवासी ढोगा मोहल्ला, चीचली, हाल राधा वल्लभ वार्ड, करेली, अरबाज खान, पिता अमजद खान, उम्र 19 वर्ष, निवासी ढोगा मोहल्ला, चीचली और मोहसिन खान उर्फ अयान, पिता मेहबूब खान, उम्र 19 वर्ष, निवासी गांधी चौक मोहल्ला, आमगांव बड़ा, थाना करेली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला।