नीमच शहर के मुख्य बाजार तिलकर मार्ग स्थित फूलचंद परशुराम गर्ग एंड संस पंसारी की दुकान पर मंगलवार सुबह वाणिज्यिक कर विभाग के दस सदस्यों की टीम ने छापेमार कार्रवाई शुरू की है। इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया। लंबे समय से जीएसटी टैक्स की चोरी की शिकायतें फर्म के खिलाफ मिल रही थीं। सुबह से देर शाम तक यह कार्रवाई चलती रही।
नीमच जिले के जीएसटी अधिकारी राजीव परिहार के नेतृत्व में यह कार्रवाई शुरू हुई। फर्म में खरीदी से जुड़े हुए दस्तावेज जब्त किए गए। खरीदी बिक्री का मिलान भी किया गया। जीएसटी अधिकारी राजीव परिहार ने बताया कि कार्रवाई को अंजाम देने के लिए बाहर से भी दल आया हुआ है। दो टीमें जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं। कार्रवाई के बाद ही कुछ कह सकते हैं।
ये भी पढ़ें- फ्लाइट की संख्या बढ़ाने के लिए क्या रियायतें चाहिएं? हाईकोर्ट ने विमानन कंपनियों से मांगा सुझाव
ड्राईफ्रूट्स की पूरे जिले में आपूर्ति
जिस फर्म पर यह कार्रवाई हुई है उस फर्म द्वारा पूरे जिले में ड्राईफ्रूट्स की आपूर्ति की जाती है। फर्म के मालिक के शहर के जवाहर नगर स्थित मकान पर टीम ने सर्चिंग की है। जांच के दौरान परिवार के सदस्यों को दूर ही रखा। बताया जा रहा है कि लाखों की टैक्स चोरी पकड़ में आ सकती है। हालांकि अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के दौरान कर चोरी के आंकड़े का खुलासा नहीं किया गया है।