नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में जिला खनिज अधिकारी गजेंद्र डाबर द्वारा कुंडला खानखेड़ी में अवैध रूप से रेत का उत्खनन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। मनासा तहसील के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडला खानखेड़ी में गुरुवार को राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई में रेत उत्खनन करने वाली सक्शन मशीन (फाइटर) को जब्त किया गया।
जिला खनिज अधिकारी गजेंद्र डाबर ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई। इसमें कुंडला खानखेड़ी डूब क्षेत्र से अवैध उत्खनन करते हुए 8 फाइटर मशीनें जब्त कर नष्ट कर दी गईं। उन्होंने कहा कि ये मशीनें काफी बड़ी होती हैं और पानी अधिक होने के कारण इन्हें डूब क्षेत्र के पास ही नष्ट किया गया।
ये भी पढ़ें:
भाजपा विधायक बोले- गृहयुद्ध छिड़ना चाहिए, कुछ नहीं होगा, इस भरोसे में मत रहना; अंदर सुरक्षा कौन करेगा
खनिज अधिकारी ने बताया कि आगे भी खनिज विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान मनासा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व किरण आंजना, तहसीलदार मुकेश निगम, मृगेंद्र सिसोदिया, नवीन छतरोले सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।
ये भी पढ़ें:
दोस्त की दगाबाजी, पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें, मरने से पहले जवान ने लिखा छह पेज का नोट