मध्यप्रदेश के अलग अलग क्षेत्र में रहवासी क्षेत्रों में संचालित होने वाली शराब दुकानों के विरुद्ध स्थानीय रहवासियों के विरोध के स्वर उठने लगे हैं, और लोग शराब दुकान के सामने धरना व विरोध प्रदर्शन करते हुए भी नजर आ रहे हैं। रायसेन जिले की देवरी तहसील में नेशनल हाईवे 45 स्थित खेड़ा जमुनिया गांव में महिलाओं ने शुक्रवार देर रात शराब दुकान में तोड़फोड़ कर दी। पत्थर और लकड़ियां लेकर दुकान में घुसी महिलाओं ने पहले दुकान के सेल्समैन लक्ष्मीनारायण राय और छोटू को पीटा, फिर यहां रखी नकदी लूट ली और जाते-जाते शराब की बोतलें भी ले गईं।
ये भी पढ़ें-
युवती को छात्रों के कमरे पर जाने से रोका तो कर दी पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
ऐसा ही एक विरोध प्रदर्शन का यह पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, दुकान मालिक ने महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कराने थाने में शिकायत की तो शनिवार को बड़ी संख्या में महिलाएं दुकान हटाने लिए पहुंच गईं। अफसरों की समझाइश पर वहां से चली गईं। दरअसल शादी में शामिल होने आए कुछ युवाओं का शराब दुकान के कर्मचारी से उधार शराब मांगने को लेकर विवाद हो गया था। सेल्समैन लक्ष्मीनारायण राय ने मना किया तो विवाद बढ़ गया। युवकों ने उसे बाहर निकालकर पीटा। शादी समारोह में इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में महिलाएं वहां पहुंचीं और तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें-
भोपाल के 'लव जिहाद' का नेटवर्क कोलकाता-बिहार तक, सीएम बोले- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
शराब ठेकेदार धीरेंद्र राजपूत ने बताया कि महिलाएं करीब एक लाख रुपए का माल और नगद राशि गल्ले से उठाकर ले गई हैं। यह पूरा घटनाक्रम उनकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। सबूत के तौर पर यह तथ्य पलिस को दिए गए हैं। केस दर्ज होने की जानकारी मिलते ही गांव की महिलाएं और ग्रामीण शराब दुकान पर पहुंच गए और दुकान हटाने का विरोध करने लगे । तहसीलदार और देवरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हे समझाने का प्रयास किया।