मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात में चुपके से आई दिल्ली पुलिस की टीम ने आतंकी गतिविधि में लिप्त ब्यावरा के कामरान कुरैशी को गिरफ्तार किया और अपने साथ लेकर चली गई, जो कि अब पूरे जिले सहित मध्यप्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम राजगढ़ पुलिस से कॉर्डिनेट करके राजगढ़ आई और कामरान को गिरफ्तार कर लिया गया। राजगढ़ पुलिस के मुताबिक दिल्ली पुलिस के पास कामरान के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर थी जिसके तहत उन्होंने कार्रवाई को अंजाम दिया है। राजगढ़ एसपी अमित तोलानी का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें बताया कि,संबंधित के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस है जिसको लेकर उन्होंने संबंधित व्यक्ति की गिरफ्तारी की है। हालांकि आतंकी गतिविधि में लिप्त होने पर एसपी ने जानकारी ना होना बताया।
ये भी पढ़ें- होटल कुक के अकाउंट से करोड़ों का ट्रांजेक्शन, आयकर विभाग ने भेजा 46 करोड़ का नोटिस ,उड़ गए होश
लेकिन सोशल मीडिया और अन्य मीडिया से मिल रही खबरों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने देश के अलग अलग राज्यों से आतंकी गतिविधियों में लिप्त ISIS से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले का कामरान कुरैशी का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि ये आरोपी सोशल मीडिया ग्रुप्स के माध्यम से युवाओं की सोच को कट्टरपंथी कर रहे थे और अपना नेटवर्क तेजी से फैला रहे थे और ये अपने किसी मकसद को अंजाम देने वाले थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उससे पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर के निवासी कामरान कुरैशी की यदि बात की जाए तो उसके परिवार में उसके पिता की वेल्डिंग की दुकान है, जिससे उनके परिवार का पालन पोषण चलता है।
Next Article
Followed