मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कोटरीकला गांव के मुस्लिम काश्तकार मौलाना इब्राहिम पर अवैध रूप से धर्मांतरण और चंदा इकट्ठा करके हथियार खरीदने के आरोप गांव के ही पूर्व सरपंच अमीरउल्लाह ने अपने शिकायती आवेदन में लगाए हैं। इस पर नाराज ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच की शिकायत को झूठा बताय। गांव के ये लोग शनिवार को राजगढ़ एसपी अमित तोलानी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। वहां इन्होंने कई खुलासे किए और पूर्व सरपंच के द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए निष्पक्ष रूप से जांच कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। राजगढ़ एसपी ने भी इन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों के मुताबिक विगत दिनों अपने एक शिकायती आवेदन में कोठरीकला गांव के पूर्व सरपंच अमीरउल्लाह ने गांव की अंजुमन कमेटी पर अवैध रूप से धर्मांतरण और चंदा एकत्रित कर हथियार खरीदने के आरोप लगाए थे।
पूर्व सरपंच के द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों के विरुद्ध गांव के मुस्लिम समाज के लोग शनिवार को एकत्रित होकर राजगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने राजगढ़ एसपी अमित तोलानी से मुलाकात की और आरोप लगाने वाले पूर्व सरपंच अमीरउल्लाह के विरुद्ध कई खुलासे किए।
यह भी पढ़ें-
छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद इंदौर में तैयार सिरप भी बाजार से वापस बुलाया
मीडिया से बात करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि आरोपी अमीरउल्लाह के द्वारा लगभग 11 वर्षों से अंजुमन कमेटी की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। उसके द्वारा जमीन खाली करने की बजाय, उक्त भूमि पर निर्माण करने के लिए 10 लाख रुपये की डिमांड अंजुमन कमेटी से भी की जा रही थी, लेकिन कमेटी के द्वारा ऐसा न किए जाने पर आरोपी के द्वारा गांव की अमन और शांति को मिटाने के साथ साथ षडयंत्र पूर्वक झूठी शिकायत कुरावर थाने व अन्य जगह की गई है, जिसके विरोध में हम सभी यह एकत्रित हुए हैं और आरोपी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग राजगढ़ एसपी से की गई है। जिस पर हमें एसपी साहब ने भी आश्वस्त किया है। साथ ही ग्रामीणों के साथ मौजूद मौलाना इब्राहिम ने मीडिया के सामने चैलेंज देते हुए कहा कि यदि पूर्व सरपंच के द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए जाएं तो मुझे सबके सामने फांसी पर लटका देना। हमारे घर में सांप मारने के लिए लाठी तक नहीं है। हम हथियार कहां से खरीदेंगे। हमने तो हमेशा रिलीफ के ही काम किए हैं।
वहीं, उक्त मामले में राजगढ़ एसपी अमित तोलानी का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि अंजुमन कमेटी और पूर्व सरपंच के बीच जमीन का विवाद है। पैसे के लेनदेन को लेकर पूर्व सरपंच ने अंजुमन कमेटी पर झूठे आरोप लगाकर पूरे जिले का माहौल खराब करने की कोशिश की है, जिसकी हम जांच करा रहे हैं। गांव में आगामी होने वाले कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की समस्या न हो उसकी सेफ्टी के लिए हम गांव में पुलिस बल तैनात करेंगे।