Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Rajgarh News: MP Walks Off Stage to Protest Officials Arriving Late at Jal Jeevan Mission Event
{"_id":"694b936561d617943f0a65ff","slug":"angry-mps-came-down-from-the-stage-to-protest-the-delay-in-the-programme-rajgarh-news-c-1-1-noi1454-3768107-2025-12-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: जल जीवन मिशन के कार्यक्रम में देरी से पहुंचे अधिकारी, सांसद ने मंच से उतरकर जताया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: जल जीवन मिशन के कार्यक्रम में देरी से पहुंचे अधिकारी, सांसद ने मंच से उतरकर जताया विरोध
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Wed, 24 Dec 2025 03:44 PM IST
Link Copied
जिले के कुंडीबेह गांव में आयोजित जल अर्पण कार्यक्रम के दौरान उस समय अजीब स्थिति बन गई, जब सांसद रोडमल नागर कार्यक्रम में अधिकारियों की देरी से नाराज हो गए। तय समय पर मंच पर पहुंचे सांसद और विधायक को लगभग डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद सांसद ने मंच से उतरकर अपना विरोध जताया।
मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कुंडीबेह गांव को देश का ऐसा गांव बताया गया, जहां 24 घंटे नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू हुई है। यह योजना जल जीवन मिशन के तहत पूरी की गई, जिसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सांसद रोडमल नागर और विधायक अमरसिंह यादव समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे लेकिन दिल्ली से आए जल जीवन मिशन के अपर सचिव कमलकिशोर सोम, जल निगम के प्रबंध संचालक केवीएस चौधरी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी देर से पहुंचे। इसी वजह से कार्यक्रम शुरू होने में काफी विलंब हुआ।
लंबे इंतजार से नाराज सांसद रोडमल नागर ने मंच से उतरकर अधिकारियों के पैर छूते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि केवल कार्यक्रम और इवेंट करने से काम नहीं चलता, असली काम जमीन पर समय से पूरा होना चाहिए। सांसद ने यह भी कहा कि डेढ़ घंटे तक इंतजार कराना गलत है और जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।
बाद में सांसद ने स्पष्ट किया कि उनकी नाराजगी किसी अधिकारी या व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं थी। उनका गुस्सा जल जीवन मिशन से जुड़े कार्यों में हो रही देरी और समय की अनदेखी को लेकर था। उन्होंने कहा कि कुंडीबेह समेत 25 गांवों में 24 घंटे पानी पहुंचना बड़ी बात है लेकिन ऐसे प्रोजेक्ट में अनुशासन और समय की पाबंदी बेहद जरूरी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।