{"_id":"672ab32d1c880ac640001f56","slug":"fire-breaks-out-in-tent-house-warehouse-in-khujner-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2287435-2024-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: खुजनेर में टेंट हाउस गोदाम में आग का तांडव, लाखों का सामान जलकर खाक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: खुजनेर में टेंट हाउस गोदाम में आग का तांडव, लाखों का सामान जलकर खाक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Wed, 06 Nov 2024 07:57 AM IST
Link Copied
राजगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर बसे खाटूश्याम धाम के नाम से मशहूर खुजनेर नगर में स्थित एक टेंट हाउस गोदाम में मंगलवार की दोपहर में अचानक आग लग गई। टेंट हाउस गोदाम संचालक के मुताबिक उसका लगभग 20 लाख रूपये का सामान जलकर खाक हो गया।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा घटनाक्रम खुजनेर नगर के चिडलवानिया रोड पर स्थित कैलाश नारायण नागर के टेंट हाउस गोदाम का है, जिसमें मंगलवार की दोपहर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते गोदाम में रखा हुआ इलेक्ट्रॉनिक वा अन्य टेंट से संबंधित सामान जलकर खाक हो गया, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये के लगभग बताई जा रही है।
बता दें कि आग लगने के दौरान ही आसपास के लोग आग को बुझाने के लिए एकत्रित हो गए और फायर ब्रिगेड को भी फोन लगाया गया, लेकिन वह देरी से आई। जब तक सामान जल चुका था, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से आग ज्यादा नहीं फैली अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना कारित हो सकती थी। क्योंकि स्थानीय युवाओं की मदद से टेंट गोदाम के ऊपर रह रहे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
वहीं मीडिया से चर्चा में दौरान टेंट गोदाम संचालक कैलाश नारायण नागर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी है और इसमें लगभग 15 से 20 लाख रुपए का सामान था जोकि जल गया है। इलेक्ट्रिक आइटम के तो निशान भी बाकी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।