Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
the husband became a beast poured petrol on his wife and set her on fire In Rajgarh
{"_id":"67986e82c0e4f3092b04d0a7","slug":"in-rajgarh-the-husband-became-a-beast-poured-petrol-on-his-wife-and-set-her-on-fire-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2565732-2025-01-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: राजगढ़ में हैवान बना पति, पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग; आपसी विवाद बना मौत का कारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: राजगढ़ में हैवान बना पति, पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग; आपसी विवाद बना मौत का कारण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Tue, 28 Jan 2025 01:05 PM IST
Link Copied
पति-पत्नी के बीच आपसी झगड़े हमने कई देखे होंगे, जिसमें थोड़ी बहुत नोंक झोक पत्नी और पति के आपसी झगड़े में चलती है, लेकिन राजगढ़ में पति की क्रूरता का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने पति और पत्नी के इस रिश्ते को कलंकित कर दिया।
बता दें मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिलें में पति पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद ने पति ने अपनी ही पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। अत्याधिक जलने के कारण पत्नी की मौत हो गई, जिसके शव को पीएम के लिए ब्यावरा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात में ब्यावरा शहरी थाना क्षेत्र के सुठालिया रोड का बताया जा रहा है। जिसमें पति पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद में पति इतना उग्र हो गया कि उसमें अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक महिला के शव को पीएम के लिए पुलिस की मौजूदगी में ब्यावरा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसके पीएम के पश्चात शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। मौके पर मौजूद परिजनों के मुताबिक दोनों पति पत्नी का इससे पहले कभी किसी बात को लेकर आपस में इतना बड़ा विवाद नहीं हुआ। सुबह चार बजे के लगभग जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्हें महिला बिल्कुल जली हुई अवस्था में मिली।
उक्त मामले में ब्यावरा शहरी थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि महिला के जलने की सूचना पर मौके पर गए थे। जहां से महिला का जला हुआ शव बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया यही प्रतीत हो रहा है कि महिला को पेट्रोल डालकर जलाया गया है। फिलहाल आरोपी पति को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इनका विवाद क्यों और किस लिए हुआ था, यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।