Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Police taking out procession of accused involved in illegal activities in Rajgarh
{"_id":"6794968edbf5ae57c10757c9","slug":"police-taking-out-procession-of-accused-involved-in-illegal-activities-in-rajgarh-watch-video-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2558000-2025-01-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: राजगढ़ में अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: राजगढ़ में अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, देखें वीडियो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Sat, 25 Jan 2025 02:54 PM IST
राजगढ़ जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में में पुलिस अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस भी निकाला जा रहा है, जिसके अलग अलग वीडियो सामने आए हैं।
बता दें कि हाल ही में राजगढ़ जिले में पनप रहे अवैध काले कारोबार के स्टिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिसमें खुलेआम जुआ, सट्टा और शराब बेची जा रही थी। जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे थे।
ऐसे में बीते दो दिनों से जारी राजगढ़ पुलिस की कार्रवाई में लगभग 15 से 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनका जुलूस भी निकाला जा रहा है। जिसमें वे अपना गुनाह कुबूल करते हुए उसे पाप बता रहे हैं और पुलिस हमारी बाप है का नारा लगाते हुए नजर आ रहे है।
वहीं बीते माह लाठी डंडे और पत्थर से पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों के विरुद्ध भी शुक्रवार को राजगढ़ जिले की पुलिस ने गांव में घुसकर कार्रवाई को अंजाम दिया और उनके अवैध शराब के ठिकाने पर बुलडोजर चलाने की भी कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने पत्थर फेंकने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया और गांव में ही उसका जुलूस भी निकला। जिसमें उसने उसका अंजाम भी बताया कि यदि ऐसा करोगे तो मेरे जैसा हाल होगा।
बता दें कि बीते माह राजगढ़ पुलिस के साथ हुआ था, जब पुलिस गुलखेड़ी गांव में चोरों को पकड़ने के लिए गांव पहुंची तो यहां के ग्रामीणों ने पुलिस पर ही लाठी डंडे और पत्थरों से हमला बोल दिया और मौके से फरार हो गए। गौरतलब है कि उक्त समुदाय के लोग चोरी के साथ साथ अवैध रूप से शराब का निर्माण भी करते हैं, ऐसे में पुलिस ने शुक्रवार को गांव में उनके अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश दी और उन पर बुलडोजर चला दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।