Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Strange act of a thief in Rajgarh, broke the heart of an innocent child stole the bicycle
{"_id":"67f6b77c1e544def8c0e3319","slug":"strange-act-of-a-thief-in-rajgarh-broke-the-heart-of-an-innocent-child-stole-the-bicycle-parked-outside-the-house-the-incident-was-captured-on-cctv-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2818702-2025-04-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: चोर ने चुराया ऐसा सामान, बच्चे की चली गई मुस्कान, खाना भी नहीं खाया, घटना सीसीटीवी में कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: चोर ने चुराया ऐसा सामान, बच्चे की चली गई मुस्कान, खाना भी नहीं खाया, घटना सीसीटीवी में कैद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Thu, 10 Apr 2025 08:34 AM IST
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ नगर में हुई साइकिल चोरी की घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर खड़ी साइकिल से पहले छेड़छाड़ करता है, फिर उसे चोरी करके ले जाता हुआ नज़र आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम सोमवार को नगर के मंगलवारिया क्षेत्र का है, जहां निवास करने वाले मांगीलाल के घर के सामने खड़ी हुई उनके 9 साल के बेटे की साइकिल को एक अज्ञात चोर चुराकर ले गया। यह पूरा घटनाक्रम घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। साइकिल चोरी के बाद मांगीलाल का बेटा बेहद दुखी है, मानो उसका दिल ही टूट गया हो।
बताया जा रहा है कि मांगीलाल के पुत्र देवराज को अपनी इस साइकिल से बहुत लगाव था। साइकिल खोने के बाद से ही वह उदास है और इस चोरी की घटना के 24 घंटे बाद तक उसने खाना भी नहीं खाया। हालांकि उसके पिता ने उसे नई साइकिल दिलाने का वादा किया है, लेकिन देवराज को वही पुरानी साइकिल वापस चाहिए।
देवराज के पिता मांगीलाल ने अपने घर के सामने से चोरी हुई साइकिल के संबंध में एक शिकायती आवेदन स्थानीय थाने में दिया है, जिस पर पुलिस जांच के पश्चात आगामी कार्रवाई करेगी। वहीं देवराज की मासूम इल्तिजा सिर्फ इतनी है कि किसी भी तरह उसकी साइकिल उसे वापस मिल जाए।
गौरतलब है कि राजगढ़ जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रही हैं, क्योंकि यह घटना नगर में दिनदहाड़े घटित हुई, जिसमें चोर मासूम बच्चे की साइकिल चुराकर ले गया और यह पूरा घटनाक्रम पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस उसी वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।